प्रदेश सरकार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को लेकर कृतसंकल्प: MLA लक्ष्मण यादव

रेवाडी: जल शक्ति मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार जल जीवन मिशन के तहत जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, जल एवं स्वच्छता सहायक संगठन एवं फीडबैक फाउंडेशन की ओर से चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने शिरकत की। उन्होंने प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कर केंद्र व प्रदेश सरकार की नीतियों से अवगत कराया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कोसली विधायक लक्ष्मण सिंह यादव ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहरलाल के नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार हर घर तक स्वच्छ पेयजल पहुंचाने को लेकर कृतसंकल्प है। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत हर रसोई तक स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने की दिशा में विभाग तेजी से कार्य में जुटा है। उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों व आमजन से जल बचाने की अपील करते हुए कहा कि जल ही जीवन है। हमें किसी भी स्तर पर पानी के सदुपयोग को भी रोकना है। Kosli MLA 2 यादव ने कहा कि अंतोदय उत्थान को लेकर सरकार की मंशा पूरी तरह साफ है। भाजपा सरकार का ध्येय है कि हर अंतिम आदमी का उत्थान हो तथा उसे सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हों। सरकार के इसी उद्देश्य को मद्जेनजर रखते हुए जल संरक्षण, जल जीवन मिशन, अटल भूजल योजना एवं पेयजल गुणवत्ता जांच समेत जन स्वास्थ्य विभाग की ओर से अनेकों पेयजल योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। सरकार की इन योजनाओं का सभी को लाभ पहुंचे, इसके लिए ही इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस चार दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम में योजनाओं का संचालन एवं रखरखाव आदि विभिन्न विषयों के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इससे पूर्व विभागीय अधिकारियों की ओर से मुख्य अतिथि कोसली विधायक को औषधीय पौधा भेंट कर सम्मानित किया गया।
पीएम सुरक्षा में चूक मामला: अंतरराष्ट्रीय नंबर से वकीलों को आ रही कॉल…कोर्ट में सुनवाई नहीं होनी चाहिए
इस मौके पर भाजपा नेता डीएम यादव, भाजयुमो प्रदेश उपाध्यक्ष कुलदीप यादव, यांत्रिकी विभाग नंबर-1 के कार्यकारी अभियंता विनयप्रकाश चौहान, जिला जल एवं स्वच्छता सहयोग संगठन के जिला सलाहकार योगेंद्र परमार, खंड संसाधन समन्वयक अनिल नेहरा, ओमपति, फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधि पूर्ण यादव, वीरेंद्र शंकर, गुरप्रीत कौर सहित अनेकों गांव से पहुंचे ग्राम जल एवं सीवरेज कमेटी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
Rewari crime news: अवैध हथियारो की खरीद फरोख्त जोरो पर.. पिस्टल के साथ बदमाश काबू