पलवल में एक घर में मिले 5 लोगों के शव: , पत्नी- 3 बच्चे फर्श पर पडे, मची अफरा तफरी
हरियाणा: पलवल जिले में बुधवार की सुबह एक ही घर से 5 शव बरामद हुए। परिवार का मुखिया फंदे पर झूलता मिला, जबकि उसकी पत्नी और तीन बच्चों के शव फर्श पर पड़े थे। प्राथमिक जांच के अनुसार, परिवार के मुखिया ने पत्नी और बच्चों को जहर देने के बाद फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पलवल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
घटना गांव औरंगाबाद की है। मृतकों की पहचान 33 साल के नरेश, उसकी पत्नी 30 साल की आरती, 7 साल के बेटे संजय, 9 साल की बेटी भावना और 11 साल की रविता के रूप में हुई। सरपंच ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सरपंच के अनुसार, बुधवार सुबह काफी देर तक नरेश के घर में हलचल नजर नहीं आई। पड़ोसियों ने जाकर देखा तो मंजर देखकर उनके होश उड़ गए।
सरपंच ने पुलिस को घटना की जानकारी दी
पड़ोसी ने कमरा खोलकर देखा नरेश फंदे पर लटका था। आरती और बच्चों के शव फर्श पर पड़े थे। ग्रामीणों ने पहले सरपंच को खबर दी। सरपंच ने मौके पर पहुंचकर देखा और पुलिस को बताया। जानकारी मिलते ही पलवल शहर पुलिस दल बल के साथ पहुंची।
पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही
बताया जा रहा है कि पति और पत्नी के बीच मंगलवार की रात किसी बात को लेकर झड़प हुई थी। यह झड़प इतनी बढ़ गई कि दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया। इस घटना को लेकर पुलिस पड़ोसियों और रिश्तेदारों से पूछताछ कर रही है। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए पलवल के सिविल अस्पताल भेज दिया गया है।
उत्तर प्रदेश में होटल चलाता था नरेश
मिली जानकारी के अनुसार, नरेश ने 3 माह पहले ही उत्तर प्रदेश के झांसी में होटल खोला था। बताया जा रहा कि होटल खोलने के लिए उसने कुछ कर्ज भी लिया था। लेकिन होटल कारोबार में उसे कुछ ज्यादा फायदा नहीं हो रहा था। कुछ दिन से वह घर पर ही आया हुआ था। परिवार की मानें तो बीती रात वह 10 बजे तक आस पड़ोस के लोगों के साथ बैठ कर बातचीत कर रहा था।
किसी को भी अभास नहीं हुआ कि नरेश और उसके परिवार में कुछ चल रहा। नरेश काफी मिलनसार था। वह अपने परिवार से भी बहुत प्यार करता था। होटल चलाने के लिए झांसी जाने के बाद भी वह समय निकालकर अपनी पत्नी व बच्चों से वीडियो कॉल पर बात करता रहता था, लेकिन मौत की वह कौन सी वजह रही, जिसके चलते पूरा परिवार ही खत्म हो गया, कोई नहीं जानता।