धारूहेडा: कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। संक्रमण को फैलने से रोकने लिए दो गज की दूरी के साथ नियमित मास्क बहुत जरूरी हैं। बार बार अपील करने के बावजूद लोग न तो शारीरिक दूरी की पालना कर रहे तथ नही मास्क लगा रहे है।
नपा की ओर से मंगलवार को बाजार में दो गज की दूरी मास्क है जरूरी की मुनादी करवाई तथा दोपहर में बिना मास्क वालो को 12 लोगो के चालान काटे। इतना ही इस मौके पर कई लोगो को मास्क भी वितरित किए गए।
नपा सचिव ने अनिल कुमार बताया कि जिला प्रशासन की ओर से बार बार मुनादी करवाई जा रही है, लेकिन लोग बार बार लापरवाही बरत रहे हैं। सफाई निरीक्षक रवि रवि तंवर ने बताया पचास फीसदी लोगो ने मास्क होने के बावजूद मास्क को लगाने की बजाय नीचे ही किया हुआ हैं जो कि गल्त है। मास्क को नाक तक पूरा लगाना बहुत जरूरी है।
सफाई निरीक्षक रवि की अगुवाई में हरिश, राजबीर, अनिल ने नंदरापमुर बास रोड, सोहना रोड व बस स्टेंड रोड पर 12 लोगों को मास्क के चालाान किए। वहीं 30 से अधिक लोगो को चेतावनी देते मास्क लगाने के लिए जागरूक किया।