जैन नसिया धारूहेडा में रविवार को मनाया क्षमावाणी पर्व

धारूहेडा/ भिवाडी: सुनील चौहान। दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित जेन ​नसिया परिसर में धारूहेडा व भिवाडी जैन समाज व धर्म जागृति सस्थान की ओर से रविवार को गणिनी आर्यिका 105 स्याद्वाद्व मति की सातवीं पुण्य तिथि पर णमोकार महामंत्र पाठ एंव क्षमावाणी पर्व मनाया गया। कार्यक्रम की शुरूआत चित्र अनावरण व द्वीप प्रज्जवलित कर की गई। जैन समाज के अध्यक्ष सुभाष चंद जैन, कंवरसैन जैन ने क्षमा वाणी पर्व का महत्व बताते हुए कहा कि जिस प्रकार कलश के बिना मंदिर की शोभा नहीं होती। उसी प्रकार क्षमा के बगैर मनुष्य की शोभा नहीं होती। क्षमा रूपी साबुन से ही आत्मा पवित्र हो सकती है।   jain 2 scaled याद रखना दूध तभी तक उफनता है जब तक अग्नि के ऊपर रहता है। उसी प्रकार क्रोधाग्नि के रहते मनुष्य के अंदर धर्म नहीं आ सकता। आज व्यक्ति पोस्टकार्ड में छिपाकर क्षमा मांगता है। किंतु क्षमा मांगने का तरीका यह नहीं होता। क्षमा मांगते समय दोनों हाथ जोड़कर आंखे बंद कर क्षमा मांगनी चाहिए। बहरोह व भिवाडी जैन समाज से पहुचे लोगो को स्वागत किया गया। इस मौके समाज के संरक्षक विजय कुमार जैन, महेंद्र जैन, लाल चंद, अजीत जैन, रजत जैन, संजय गोधा , कैलाश चंद , त्रेहान, अमित , निवेश , विवेक , देशांक जैन ,सुनील जैन ,दीपक जैन , विकास जैन , अमित जैन, विशाल जैन आदि शामिल रहे।