Paris Paralympics: दुनिया के 1.3 अरब दिव्यांगों के प्रतिनिधि हुए शामिल: एंड्रयू पारसंस

Paris Paralympics: दुनिया के 1.3 अरब दिव्यांगों के प्रतिनिधि हुए शामिल: एंड्रयू पारसंस
Paris Paralympics: दुनिया के 1.3 अरब दिव्यांगों के प्रतिनिधि हुए शामिल: एंड्रयू पारसंस

फ्रांस की राजधानी पेरिस में हुआ पैरालंपिक का आगाज
Paris Paralympics: फ्रांस की राजधानी पेरिस में पैरालंपिक आगाज हो गया है। भारत समेत 167 देशों के खिलाडियो ने भागीदरी दर्ज करवाई है। खेल के शुभारंभर पर भारतीय भालाफेंक खिलाड़ी सुमित अंतिल (एफ 64) और शॉटपुट खिलाड़ी भाग्यश्री जाधव ( एफ34) संयुक्त ध्वजवाहक बने।Paris Paralympics

जानिए भारत से कितने आए है खिलाड़ी

पेरिस में पैरालंपिक में भारत के दल में कुल 179 सदस्य आए है। जिनमें 84 सदस्यीय टीम 95 अधिकारी शामिला है । इनमें खिलाड़ियों की विशेष जरूरतों को देखते हुए उनके साथ जाने वाले निजी कोच और सहायक भी शामिल हैं।Paris Paralympics

पेरिस पैरालंपिक का आगाज, भारतीय दल में शामिल खिलाड़ी
पेरिस पैरालंपिक का आगाज, भारतीय दल में शामिल खिलाड़ी

जानिए Paris Paralympics में कितने देश होंगे शामिल

भारतीय पैरालंपिक समिति के अध्यक्ष देवेंद्र झाझरिया ने बताया कि 29 अगस्त को स्पर्धाओं के कारण 32 खिलाड़ियों ने उद्घाटन समारोह में भाग नहीं लिया। 167 देशों की परेड में भारतीय दल के 106 सदस्यों ने हिस्सा लिया। इनमें 52 खिलाड़ी और 54 अधिकारी शामिल रहे। Paris Paralympics

 

तोड सकता है भारत इस बार रिकोर्ड

भारत इस बार 12 खेलों में भाग ले रहा है। भारत ने 2021 में टोक्यो पैरालंपिक में पांच स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 19 पदक जीते थे । इतना ही नहीं ओवरआल रैंकिंग में भारत 24वें स्थान पर रहा था। इस बार भारत का लक्ष्य स्वर्ण पदकों की कम से दस तथा कुल 25 से अधिक पदक जीतना है।Paris Paralympics

पेरिस पैरालंपिक के आगाज,का औपचारिक एलान करते पदाधिकारी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों
पेरिस पैरालंपिक के आगाज,का औपचारिक एलान करते पदाधिकारी और फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों

रोचक रहा है इतिहास

खेलो को लेकर भारत क रिकोर्ड रोचक रहा है। भारत ने पिछले साल हांगझोउ एशियाई पैरा खेलों में 29 स्वर्ण सहित रिकॉर्ड 111 पदक जीते कर नया रिकोर्ड बनाया था। इतना हीं नही मई में विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत ने 6 दर्जन स्वर्ण सहित 17 पदको पर कब्जा किया था।

फ्रांस के राष्ट्रपति किया शुभारंभ

उद्धाटन समारोह में इंटरनेशनल पैरालंपिक कमेटी के प्रमुख एंड्रयू पारसंस ने कहा कि पेरिस पैरालंपिक में इस बार दुनिया के 1.3 अरब दिव्यांगों के प्रतिनिधि शमिल हैं। 167 देशों के खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर कहा कि खेल जगत व भाईचारे को लेकर ये एक बहुत बडी मिसाल है।Paris Paralympics

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan