Rewari News: खरखड़ा कालेज में QUIZआयोजित

खरखड़ा कालेज में क्वीज आयोजित
खरखड़ा कालेज में क्वीज आयोजित

Rewari News : राजकीय महाविद्यालय खरखड़ा में मंगलवार को साईंस विषय को लेकर QUIZ आयोजित की गई। प्रतियोगिता में बीएसई की 5 टीमों ने भाग लिया।

KHARKADA COLLEGE
कालेज प्राचार्य डा अर्चना सूटा ने विद्यार्थियोंं को इस तरह की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। बीएसई प्रथम की टीम प्रथम रही जिसमें दीपाशुं लखेरा, तुषार व दीपाशु शामिल थे।Rewari News

वहीं बीएसई सेकिंड की टीम दूसरे नंबर पर रही जिसमें वर्षा, अनामिका व कीर्ति शामिल थी। वहीं बीएसई तृतीय की टीम तीसरे स्थान पर रही जिसमें सपना, एकता व लक्ष्मी शामिल रही। विजेताओ को स्टाफ की ओर से उत्साहवर्जन किया गया।Rewari News

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan