Rewari Alert: बिना एंट्री सेक्टर चार धारूहेड़ा में नही मिलेगा प्रवेश
दो गेट रात को रहेगे बंद, मैन गेट पर गार्ड तैनात, रजिस्ट्रर में एंट्री पर होगा प्रवेश
धारूहेड़ा: सेक्टर चार में हो रही छीना झपटी व चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए रात को गेंट न 2 व 3 को बंद रखा जाएगा। जबकि गेट नंबर एक पर रात को दो गार्ड तैनात रहेगे। गार्ड को ये भी हिदायत दी कि रात को एंट्री के समय जो नंबर वह लिखवाऐगा वह उस पर कॉल् करके वेरिफाई करें ताकि कोई गलत नंबर नहीं दे दे।Haryana News: राशन डिपो के अनाज की चोरी रोकने का नया तरीका, सरकार अपनाएंगी अब ये तकनीक, ट्रक चालको की उडी नींद
आरडब्लूए के प्रधान नरेंद्र यादव दिन में सेक्टर चार के तीनो गेट खुले रहेगे। गेट 2 व 3 को रात 11 बजे बंद कर दिया जाएगा तथा एक नंबर गेट पर बेरीकेट लगा रहेगा। वहीं पर दो गार्ड तैनात होंगे। रात को गेट नंबर एक से एंट्री के लिए रजिस्ट्रर में रिकार्ड देना होगा। जिसमें एंट्री वाले के मोबाइल नंबर, कहां जाना है, किस नंबर मकान पर जाना है, सारा रिकोर्ड मेंनटेन किया जाएगा।Haryana News: राशन डिपो के अनाज की चोरी रोकने का नया तरीका, सरकार अपनाएंगी अब ये तकनीक, ट्रक चालको की उडी नींद
रोजाना सुबह होगा ओडिट: आरडब्लूए टीम की ओर रात को औचक निरीक्षण भी किया जाएगा तथा सुबह रजिस्टार का पूरा रिकोर्ड चैक किया जाएगा ताकि सेक्टर में प्रवेश करने का पता चले सके कि रात को कौन कौन सेक्टर में आए है। बुधवार को धर्मपाल , भारतभूषण राणा, आनंद मोहन, प्रदीप केसी कौशिक, सूबेदार चंद्र बोस, हवासिंह, नरेश कुमार, मुनीम सिंह व रामनिवास मास्टर ने निरीक्षण किया।