दिल्ली: कथा कराने को लेकर आजकल धीरेंद्र शास्त्री व जया किशोरी दोनो ही चर्चा में है। लोगो का कहना है इनको कथा के लिए बुलाना इतना आसान नहीं है। बताया जा रहा है इनकी फीस ही इतनी है कि आम आदमी इन्हें नहीं बुला सकता। आइए इस लेख के माध्यम से बताते है दोनों में किसकी फीस ज्यादा हैBageshwar Dham : एक प्रोग्राम के लिए कितना पैसा लेते हैं धीरेंद्र शास्त्री?
जया किशोरी एक कथा के लिए जिसमें नानी बाई को मायरो और श्रीमद भागवत कथा होता है, उसके लिए करीब 9 से 10 लाख रुपये तक लेती हैं। बताया जा रहा है आधा बुकिंग के समय ही ले लिया जाता है, बाकी का कथा या मायरा के बाद लिया जाता है। इसमें से बड़ा हिस्सा जया किशोरी नारायण सेवा संस्थान को डोनेट कर देती हैं।Haryana: नशा मुक्त हरियाणा अभियान एक से, करनाल से सीएम करेंगें शुभारंभ
कलाकार जो आते हैं उनकी व्यवस्था, गाड़ियों की व्यवस्था, रुकने की व्यवस्था और अन्नपूर्णा भंडारा जो चल रहा है उसके लिए सहयोग। व्यवस्था में चाहे जितना खर्च हो जाए, कथा बिल्कुल भी महंगी नहीं है, ये बेफिजुली की अफवाह है