Weather Update: हरियाणा में धीरे धीरे सर्दी ने दस्तक ले ली है। सुबह व शाम ठंड होने लगी है। मौसम लगातार परिवर्तनशील होता जा रहा है। पिछले कई दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है। दिन के समय हल्की गर्मी और रात को ठंड का एहसास होने लगा है।
इतना पहुंचा रात का तामपान
मौसम विभाग ने ताजा अपडेट दिया है आने वाले 10 दिन मोसम का मिला जुला असर रहेगा। इनता नहीं नहीं दीपाली के दो सप्ताह तक वायु प्रदूषण की समस्या से भी झूजना पड सकता है। रविवार रात का तापमान 15.8 डिग्री से भी कम पहुंच गया। इतना ही नही दिन भर मौसम मे नमी बनी रही।Weather Update
जानिए किन दिन पहुंचेगा पक्षिमी विक्षोभ
मौसम वैज्ञानिक चंद्रमोहन ने बताया हरियाणा व पंजाब की तरफ से पराली जलने से उत्पन्न हवा प्रदेश के पूर्वी जिलों की तरफ पहुंच रही है। इसी के चलते एक्यूआई भी तेजी से खतरनाक होता जा रहा है। वायु गुणवत्ता पर इसका प्रभाव पड़ रहा है।Weather Update
मौसम विभाग ने अपडेट दिया है कि 28 से 30 अक्टूबर के बीच उत्तरी पहाड़ों की ऊंची चोटियों पर पश्चिमी विक्षोभ पहुंचेगा। इसके बाद, हरियाणा, दिल्ली- NCR सहित कई मैदानी इलाकों में तापमान में रुकावट दर्ज होगी। यानि मौसम में काफी बदलाव होगा।
प्रदूषण हुआ घातक: पिछले कई दिनो से प्रदूषण घातक होता जा रहा है। दिल्ली के बाद हरियाणा के कई शहरों मे एक्यूआई 300 पार हो चुकी है। वायु प्रदूषण के चलते प्रदेश की आबो- हवा खराब श्रेणी में पहुंच चुकी है। लोगों में सांस लेने में दिक्कत और आंखों में जलन जैसी समस्याएं देखने को मिल रही है। ग्रेप 2 लागू होने पर भी पराली जलाने पर रोक नहीं लग पाई है।Weather Update