WEATHERGURUGRAMHARYANARAJASTHANREWARI

Weather Update : IMD ने फिर दी चेतावनी,शुरू हुई हाड़ कंपाने वाली सर्दी मौसम पर आया ये बड़ा अपडेट

Weather Alert: हरियाणा में हर​ दिन मौमस बदल रहा है। शनिवार को सुबह के समय धुंध  (Fog) छाई रही। दोपहर बाद धूप निकलने के साथ ही बाजारों में चहल-पहल नजर आई। धूप के निकलने से हाईवे के साथ बाजार में रौनक देखी गई, लेकिन दोपहर आसमान में बादल छाने के साथ ही सर्दी बढ गई हैRewari News: मुंहखुर से बचाव को लेकर अभियान शुरू, जानिए सोमवार को कहां होगा टीकाकरण

 

बता दे कि जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ने के साथ ही खेतों में की गई बिजाई भी इससे काफी (Weather Alert) प्रभावित हो रही थी। लेकिन आगामी 5 फरवरी तक मौसम वैज्ञानिकों ने बारिश होने की संभावना जताई है। दो दिन पहले कई जगह बारिश भी हुई।MOUSAM

उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं
Dhulandi: उत्तराखंड समाज ने धारूहेड़ा में मनाया होली पर्व, गुलाल लगाकर दी शुभकामनाएं

किसानो को राहत: पिछले कई दिनो से कोहरे व ठंड से किसानो की फसलो को लेकर नींद उडी हुई थी! शनिवार को धूप निकलने के बाद मौसम खुल गया और किसानों को भी काफी हद तक राहत मिली।Rewari News: धारूहेड़ा में 1.48 करोड़ से होगा डोर टू डोर कूड़े का उठान

पिछले 24 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान 19.0 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 8.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इस दौरान पार्कों में भी लोगों की काफी चहल-पहल देखने को मिली। इससे पहले ठंड अधिक होने की वजह से सड़कों और पार्कों में लोगों की संख्या काफी कम दर्ज की जा रही थी।

 

धुलंडी के मौके पर छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो
Dhulandi: छाया रहा रंग-गुलाल का खुमार, देखिए धारूहेड़ा की वीडियो

स्वास्थ्य विभाग ने किया अलर्ट:चिकित्सकों ने बताया कि लोगों को मौजूदा समय में अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधान रहने की जरूरत है। मौजूदा मौसम को देखते हुए लोगों को अपने खानपान के साथ ही पहनावे में भी बदलाव करने की जरूरी है।

मौसम में हो रहे परिवर्तन लोगों के स्वास्थ्य पर भी प्रतिकूल प्रभाव डाल रहा है। जिसके चलते सरकारी अस्पतालों में खांसी, जुकाम से संबंधित मरीजों की संख्या भी बढ़ती जाती है।

सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे
Breaking News: सरकार की बडी पहल: अब चार गुणा सस्ती हुई बजरी, जानिए कैसे

WhatsApp Group Join Now
Google News Join Now
Back to top button