Weather: पाले और ठंडे मौमस से बचने के लिए जारी की एडवाइजरी, किसान इस बातों को रखें ध्यान

KISAN 1

Weather : हरियाणा के 16 जिलों में मौसम विभाग ने कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। सर्द के चलते मौसम मे तेजी से बदलाव हो रहा हैं। बढते ठंडे मौमस और पाले के प्रभाव से बचने के लिए हरियाणा राज्य राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। Weather

बता दे कि पिछले कई दिनो लगातार तापमान गिर रहा है। तापमान गिरन के चलते सर्द भी बढने लगी है। इतना ही कई शहरो में भी गिरावट देखने को मिल रही है, जिसके बाद ठंड का कहर भी छाने लगा है।

 

किसानो को से की ये अपील: बता दे सर्दियों में पशु कम पानी पीते हैं। कम पानी पीन से पशुओं में डिहाइड्रेशन होता है। इससे न केवल पशु परेशान होते है वही दूध में कमी आ सकती है। ऐसे में प्रशासन ने अपील कि है कि पशुओं को सामान्य से 0.8 प्रतिशत अधिक ऊर्जा युक्त भोजन देना चाहिए।Weather

 

KISAN

फसलों के लिए ये जरूरी: मौसम विभाग ने बताया कि सरसों, आलू, सब्जियों की नर्सरी और छोटे फलों के पौधों पर पाले की मार ज्यादा हो रही । बता दे हरियाणा में खासतौर से दिसंबर से फरवरी तक ज्यदा ठंड होती है तथा पाला पड़ता है।Weather

किसानों को इस दौरान अपनी फसलों का ध्यान रखना जरूरी होता है। क्योंकि लगातार शीतलहर और बर्फबारी से उनकी फसलों को ज्यादा नुकसान हो सकता है। अगर मौसम में तेज हवाएं चलने लगती हैं और तापमान में गिरावट आती है।Weather

गेहूं और सरसों जैसी फसलें इस दौरान सबसे अधिक प्रभावित होती हैं। इन फसलों को कड़ी सर्दी और कोहरे से बचाने के लिए किसान अपनी फसलों पर ढ़के ता अच्छा होगाWeather