झमाझम होगी हरियाणा व एनसीआर में बारिश, पढिए Weather update

Weather Forecast
Weather Forecast

Weather update: हरियाणा में मौसम में रविवार को काफी बदलाव हुआ। कई शहरों में झमझम बारिश हुई। वर्षा होने के चलते अधिकतक और न्यूनतम तापमान में गिरावट हो गई। मौसम विज्ञानियों ने एक बार फिर यानि 26 अगस्त तक मौसम के परिवर्तनशील रहने की संभावना जताई है।

बारिश से तापमान में गिरावट
रविवार को हिसार, रेवाडी व धारूहेडा में वर्षा शुरू हो गई थी। वर्षा के चलते न्यूनतम तापमान दो डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा रही है। इसी प्रकार अधिकतम तापमान में भी एक से दो डिग्री तापमान कम हो सकता है। हालाकि धारूहेड़ा में गांवों में तो बारिश हुई, लेकिन धारूहेडा शहर मे सूखा ही रहा। Weather update

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने बताया कि मौसम सोमवार को बदलने वाला है। कई शहरो में बारिश की आशंका है। रविवाार का रेवाड़ी, महेंद्रगढ, गुरूग्राम, हिसार, फरीदाबाद में बारिश हुई। Weather update

WEATHER

कई जिलों में छिटपुट बारिश की संभावना
रविवार को हरियाणा कई जिलों में बारिश हुर्ई। हालाकि बारिश कुछ समय के लिए हुई है। रेवाड़ी जिले के औद्योगिक कस्बा धारूहेड़ा के कई गांवों में झमाझम बारिश हुई। मोसम विभाग का कहना है सोमवार को हरियाण व एनसीआर में झमाझम बारिश होगी।

इस दौरान राज्य के उत्तरी व दक्षिण जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा भी हुई। मौसम विभाग का कहना है कल पश्चिमी हरियाणा के जिलों में कुछ एक स्थानों पर छिटपुट बूंदाबांदी की संभावना …Weather update

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan