Weather Alert: हरियाणा सहित इन राज्यों में होगी बारिश, जानिए अगले सप्ताह आपके शहर का कैसा रहेगा मौसम

देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कहां होगी बारिश ?
देश के इन राज्यों में होगी झमाझम बारिश, जानिए कहां होगी बारिश ?

हरियाणा के पडोसी इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट

Weather Alert: हरियाणा में एक बार फिर जल्द ही मौसम बदलने वाला है। मौमस विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि आगाम 15 से हरियाणा में कई शहरों में बारिश के आसर है। इतना ही नहीं अगले वीक से ठंड का असर भी शुरू होने वाला है। Weather Alert आज से बदलेगा मौसम: मौसम विभाग के अनुसार सोमवार रात का औसत तापमान सामान्य के मुकाबले 3.9 डिग्री पहुंच गया। वही पश्चिमी विक्षोभ 11-12 नवंबर को आने की उम्मीद है। इसी के बाद ही बारिश की संभावना जताई जा रही है। इतना ही पडोसी कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।Weather Alert घटेगा प्रदूषण: अगर समय रहते हरियाणा में बारिश हो जाती है तो लोगो को दम घोटने वाली प्रदूषण से भी राहत मिल सकेगे। अब दिवाली के पास से लगातार प्रदूषण खतरनाक होता जा रहा है। अब सभी की निगाहें बारिश पर ही टिकी हुई है।Weather Alert
Weather Forecast
Weather Forecast
पहाडों में ठंड ने दी दस्तक: बता दे कि देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम के अलग मिजाज बने हुए है। जहां एक ओर पहाड़ी क्षेत्रों में ठंड की शुरुआत हो गई है। इसी के साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग ने पहाड़ी राज्यों में हल्की बारिश का भी अलर्ट जारी किया है।Weather Alert NCR ठंड ने दी दस्तक: मैदानी राज्यों में अभी भी सिर्फ सुबह और शाम में ही गुलाबी सर्दी हो रही है। दिल्ली-एनसीआर लोग ठंड का इंतजार कर रहे हैं। मौसम विभाग ने कुछ जगहों पर बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जैसे ही बारिश आएगी उसी दिन से ठंड भी बढनी शुरू हो जाएगा। तापमान में गिरावट शुरू: भारतीय मौसम विभाग के चंडीगढ़ सेंटर के निदेशक डॉ. सुरेंद्र पाल ने बताया कि 20 नवंबर के बाद रात के तापमान में गिरावट आने लगेगा। जबकि 15 के बाद कई शहरों में बारिश की भी आशंका जताई। धीरे धीरे मोसम मे गिरावट शुरू हो गया है। इन राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट: मौसम विभाग के अनुसार, आज यानी 11 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने हरियाण में मौसम बदलने के साथ पडोसी ​राज्यो में बारिश को लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। जानिए दिल्ली में कैसे रहेगा मौमस: मौसम विभाग अनुसार नवंबर के तीसरे हफ्ते के अंत तक दिल्ली में ठंड का शुरू हो जाएगी। फिलहाल ऐसा कोई पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय नहीं हो रहा है, जो राजधानी में ठंड या बारिश लेकर आए, जिससे ठंड में इजाफा हो सके। हालाकि अगले सप्ताह सें मौसम मे काफी बदलाव होने वाला है।