Weather Alert: कही बारिश तो कही रहोगा स्मॉग का कहर, जानिए कल कैसा रहेगा मौसम

WEATHER ALERT

Weather Alert : एक बार देश में मानूसन बदलने वाला है। मौमस विभाग ने कई स्थानों पर बारिश व बिजली गिरने की आशंका जताई है। मौसम में परिवतर्न से गई जिलों मे कोहरे का कहर रहेगा। मौसम विभाग व प्रशासन ने आमजन से घरो से कम बाहर निकलने व सडकों पर धीरे वाहन चलाने की अपील की है। Weather Alert

 

पंजाब व हरियाणा में बिगडेगा Weather : मौसम विभाग ने बताया कि हरियाणा व पंजाब में अगले 4 दिनों में सफेद कोहरे की चादर छाने की संभावना है। मौसम विभाग ने अगले 4 दिनों के लिए ने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है।Weather Alert

मौसम विभाग का कहना है कोहरे के कारण विजिबिलिटी कम रहेगी। ऐसे में कोहर के चलते दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ सकता है। सुरक्षा के लिए मौसम विभाग और ट्रैफिक पुलिस ने आमजन को सड़कों धीरे गाडी चलान की सलाह दी है।Weather Alert

Weather Forecast
Weather Forecast

मौसम विभाग बताया कि एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। विभाग के अनुसार 20 और 21 नवंबर को बारिश की चेतावनी जारी की है।

 

इस जिलों में बदलेगा मौसम: मौसम विभाग ने बताया कि हरियाण व पंजाब मे मौसम परिवर्तन होने वाला है। उनका मानना है कि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ 22 नवंबर की देर रात से 24 नवंबर की सुबह तक कोहरा छाएगा।

इतना ही नही हरियाणा के पडोसी राज्य हिमाचल प्रदेश के कुछ भागों में 23 नवम्बर की देर रात से 25 नवंबर की सुबह तक घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।

विभाग विभाग ने बताया कि पुडुचेरी, मद्रास, तमिलनाडु, कराईकल, केरल और माहे में कुछ स्थानों पर साथ गरज के साथ तूफान आएगा तथा कई जिलो में बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने बताया कि दक्षिण भारत के राज्यों में बारिश जारी रहने की संभावना जताई है। तमिलनाडु और केरल के दक्षिणी भागों में भारी बारिश संभव है। सुस्त हवा ने बढ़ाया स्मॉग हवा की धीमी गति रहेगी।

WEATHER

वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) सात सौ के पार चला गया है। जब हवा की गति सुस्त पड़ती है तो वाष्प कण धूल-मिट्टी के साथ चिपक जाते हैं और कोहरे के साथ मिलकर स्मॉग बना लेते हैं। Weather Alert

अगले सप्ताह यहां होगी बारिश: बता दे कि अगले सप्ताह के दौरान अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में कई स्थानों पर बारिश होगी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है कि 21 और 22 नवंबर को असम और मेघालय में अलग-अलग स्थानों पर बारिश होगी

26 नंबवर तक यहां होगी बारिश: बता दे मौसम विभाग का कहना है कि आगामी 20 और 26 नवंबर को तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में तथा 26 नवंबर को तटीय आंध्र प्रदेश और यनम और रायलसीमा में भंयकर भारी बारिश होगी।