Rewari News: Kosli ईंट भट्टे पर दीवार गिरी, दो श्रमिकों की दर्दनाक मौत, मालिक फरार
रेवाड़ी: कस्बा कोसली में कृष्णा नगर गांव में रविवार को ईंट भट्टे पर दर्दनाक हादसा हो गया। पानी की टंकी की दीवार गिरने से नाबालिग मजदूर बच्ची व एक महिला मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना पाकर गांव में हडंकप मच गया। हादसे के बाद भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया।
Rewari: मसानी साहबी बैराज में चली नाव, मथुरा से किराये पर मंगवाई
बता दे कि गावं कृष्णा नगर में ईट भटटा बनाया हुआ है। वही पास मे झुग्गी झोपडियों में श्रमिक परिवार के साथ रहते है। बताया जा रहा है पानी की टंकी फट गई तथा उसकी दीवार के मलबे में एक बच्ची व महिला दब गई। आस पास के श्रमिकों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची ने दोनो कोसली पुलिस ने दोनो को अस्पताल पहुंचाया, लेकिन जब तक दोना दम तोड चुके थे। हादसे के बाद भट्ठा मालिक मौके से फरार हो गया।
मृतकों में असम की रहने वाली रशीदा नाबालिग थी जो भट्टे पर मजदूरी करती थी। दूसरी महिला बिहार की रहने वाली है। दोनो की ही मौत हो गई।
परिजनो का रो रोकर बुरा हाल
हादसा इतना भयानक था कि दोनों के सिर फट गए। घटना के बाद परिवार का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि भट्ठा मालिक की वजह से ये हादसा हुआ है। यहां न तो पीने के पानी की व्यवस्था है और न ही शौचालय बना हुआ है।Dharuhera: शिविर की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
उन्होंने कई बार पानी की टंकी के लिए मालिक को बोला था, लेकिन ठीक नहीं करवाई। पुलिस ने बताया कि जांच की जा रही है। दोनो का पोस्टमार्टम सोमवार को होगा।