Video Viral:कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही बिकता है गांजा, स्टूडेंट से पुलिस अधिकारी से पूछा सवाल?

Video Viral: हरियाणाा में मनोहर लाल सरकार की ओर से नशा मुक्त प्रदेश को बनाने के लिए खूब छापेमारी की जा रही है, इतना ही नहीं जगह जगह जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित कर युवाओ को नशे से दूर रहने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। छात्र कहता है- सर अगर फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर का बच्चा गांजे के डीलर को पकड़ सकता है, तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती? अंत में छात्र कहता है कि कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही गांजा बिकता है।  Video Viral Rewari Crime: लूट गिरोह को गाड़ी और हथियार देने वाले राजस्थान में चढे हत्थे haryana ganja हाल में एक कालेज कैंपस मे पुलिस की ओर से नशे से दूर रहने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित की गया है। वहां जब पुलिस की ओर से नशा अभियान की डींग फैकी जा रही तो एक Atudent  ने ऐसा सवाल की किया कि पुलिस की बोल्ती बंद हो गई।    

वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की उडी नींद

यूनिवर्सिटी नशे का सबसे बड़ा एपिसेंटर है। वो कहता है कि आज के वक्त में गांजा मिलना, या नशे से जुड़ी कोई सामग्री मिलना, टॉफी-चॉकलेट जितना आसान हो गया है। छात्र कहता है- सर अगर फर्स्ट ईयर या सेकंड ईयर का बच्चा गांजे के डीलर को पकड़ सकता है, तो पुलिस क्यों नहीं कर पाती? अंत में छात्र कहता है कि कॉलेज के सामने पुलिस चौकी के पास ही गांजा बिकता है। वो पूछता है कि क्या उन्हें नहीं लगता कि ये पुलिस की नाकामी है? युवक के इस सवाल पर हॉल में तालियां बजने लगती हैं और सब उसका समर्थन करने लगते हैं। हालांकि, वीडियो में पुलिस अफसर के जवाब को नहीं दिखाया गया है।
Rewari Crime: लूट गिरोह को गाड़ी और हथियार देने वाले राजस्थान में चढे हत्थे
इस बात का सबूत एक वायरल वीडियो (Student question police officer on drugs video) में देखने को मिल रहा है, जिसमें एक छात्र ने बेधड़क होकर एक सीनियर पुलिस कर्मी से नशीले पदार्थ बिकने पर ऐसा सवाल पूछ लिया, कि पूरे हॉल में तालियां बजने लगीं। लेकिन, इस वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी का जवाब नहीं दिखाया गया है, ऐसे में ये नहीं मालूम लग पा रहा है कि चर्चा का नतीजा क्या निकला। अब सवाल यह उठता है कि अब उस पुलिस चोकी प्रभारी पर कोई कारवाई होगी या नहीं। या फिर पुलिस ऐसे ही कागजों में अभियान चलाती रहेगी।