Gurugram News: हरदेवा मंदिर और‌ रेलवे ओवर ब्रिज के नीचे बनेगा अंडरपास

patodi road

पाटोदी: रेलवे अधिकारियों द्वारा पाटोदी रोड पर हरदेवा मंदिर व रेलवे ओवरब्रिज के नीचे अंडरपास बनवाने को लेकर बुधवार को निरीक्षण किया गया तथा प्रपोजल रिपोर्ट तैयार की.Good News: नई दिल्ली- श्री माता वैष्णो देवी कटरा के बीच चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, यहां देखिए शेड्यूल व ठहराव

दैनिक रेल यात्री संघ पटौदी रोड़ रेलवे के अध्यक्ष योगिन्द्र चौहान ने केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत को रेलवे फुट ओवरब्रिज को जाटौली गांव तक बढ़ाने कि मांग भी कि गई। योगिन्द्र चौहान ने बताया कि ये कार्य खटाई में जा चुका था। लेकिन केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा पुनः प्रयास किया गया जिसके परिणामस्वरूप दोबारा लोगों को आस जगी है।

रेलवे ओवर ब्रिज और बाबा हरदेवा मंदिर के नजदीक अंडरपास बनाया जाएगा। योगिन्द्र चौहान के अनुसार अधिकारियों ने सकारात्मक रिस्पांस दिया है, प्रपोजल डिआरएम, जरनल मैनेजर और उसके बाद रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा। जिसकी अनुमति मिलने के बाद रेलवे एस्टीमेट देगा और‌ एस्टीमेट का खर्चा नगर परिषद द्वारा दिया जाएगा ।अनोखा गांव: जिसके हर घर में है हवाई जहाज़, कही भी जाना हे तो, उड़कर ही जाते हैं लोग!

जिसके बाद टैंडर प्रकिया जारी कर दी जाएगी। इस अवसर पर डिविजनल इंजीनियर जोरा सिंह, जेई संदीप यादव , दैनिक रेल , नरेश आशीवाल, शिवकुमार सिबबू, रमेश शर्मा, कैप्टन जनक सिंह, राय सिंह, रवि चौहान, श्याम लाल अग्रवाल,धरमबीर शर्मा उपस्थित रहे।