Cyber crime: साइबर अपराधी बार बार ठगी के नए नए हथकंडे अपना रहे हैं एक बार फिर साइबर अपराधियों ने कस्टमर केयर अधिकारी बनकर एक व्यक्ति के खाते से पीटीएम एप के जरिए एक लाख 11 हजार 533 रुपये निकाल लिए। बैंक खाते से रुपये निकलने का पता लगने के बाद पीड़ित ने साउथ रेंज साइबर थाना में शिकायत देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है।
पुलिस को दी शिकायत में कहा कि उन्हें एक मेडिकल स्टोर पर पेमेंट करनी थी। उन्होंने गुगल-पे एप से रुपये भेजे, लेकिन एप ने काम नहीं किया। उन्होंने गुगल पर कस्टमर केयर के नंबर सर्च कर संपर्क किया तो दूसरी और से वापस काल करने के लिए कहा गया। कुछ देर बाद किसी अन्य मोबाइल नंबर से उनके पास एक व्यक्ति का फोन आया। फोन करने वाले ने कहा कि वह कस्टमर केयर से बोल रहा है तथा उनसे मोबाइल में गुगल-पे एप खोलने के लिए कहा।
इसके बाद भी गुगल-पे एप नहीं चला तो उनसे पेटीएम एप खोलने के लिए कहा गया। उन्होंने पीएम एप पर कुछ नंबर भरने के लिए कहा। नंबर भरने के बाद भी जब कुछ नही हुआ तो उनसे मोबाइल में एनी डेस्क एप डाउनलोड करने के लिए कहा। एनी डेस्क एप डाउनलोड होते ही उनका मोबाइल व पेटीएम अकाउंट अपने आप चलने लगा। पेटीएम के जरिए उनके यश बैंक के खाते से 72 हजार 564 रुपये तथा पंजाब नेशनल बैंक के खाते से 38 हजार 969 रुपये निकल गए। इसके बाद आरोपितों से उनका संपर्क टूट गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

















