राजस्थान के कोटा में टकराई दो ट्रेन, प्रशासन मौके पर, मची अफरा तफरी
राजस्थान: राजस्थान के कोटा रेल मंडल के गुडला स्टेशन के निकट शनिवार सुबह 6.26 बजे को एक ट्रेन से दूसरी ट्रेन तेज गति से जा टकराई। इस हादसे में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 40 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर अफरा तफरी मच गई।हरियाणा के इन गांवों में 468 एकड़ में बनेगा आईटी पार्क
मची अफरा तफरी: हादसे की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में अफरा तफरी मच गई। इसी बीच सूचना पाकर आपदा बचाव दल के लोग मौके पर पहुंचे । टीम की ओर से बीचबचाव का कार्य शुरू किया।
यह दृश्य था रेलवे व एनडीआरएफ बचाव दल की ओर से रेल दुर्घटना के तहत किए जाने वाले बचाव कार्य के लिए मॉक ड्रिल अभ्यास का।
अधिकारियों ने लिया जायजा
रेलवे प्रशासन व बचाव दल की ओर से शनिवार को मॉक ड्रील की गई । इसके तहत गुडला स्टेशन के निकट काल्पनिक गाड़ी संख्या अप के 2 कोच एक दूसरे के ऊपर चढ़ना की सूचना मिली। इस पर रेलवे कंट्रोल की ओर से दुर्घटना में 3 यात्रियों के मरने व 40 यात्रियों के घायल होने की सूचना मिली।Haryana: छोटे मोटे मामलों पर नहीं होगी FIR , 319 मामलों पर जुर्माना लगाने की तैयारी
इस दौरान राज्य सरकार की कोटा व बूंदी जिला कलक्टर व पुलिस अधीक्षकों सहित आपातकालीन आपदा प्रबन्धन से जुड़ी एजेन्सी जैसे एसडीआरएफ, नागरिक सुरक्षा, फायर ब्रिगेड सेवा, चिकित्सा एजेन्सी, सिविल पुलिस इत्यादि भी अभ्यास में शामिल हुए।
कोटा मंडल रेल प्रबंधक मनीष तिवारी सहित सभी रेलवे के संबंधित विभागों के अधिकारी दुर्घटना राहत गाड़ी से घटना स्थल पर पहुंचे। रेल अधिकारियों के अलावा एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, सिविल डिफेंस एवं रेलवे कर्मियों की ओर से बोगियों में फंसे यात्रियों एवं शवों को निकालने व चिकित्सा मुहैया कराने का अभ्यास किया गया।