Turkey-Syria Earhthquake: मलबे में बड़ी संख्या में शव दबे होने की आशंका, 50000 से अधिक लोग घायल

TURKI
Turkey-Syria Earhthquake: फरवरी को आए भयंकर भूकंप में मरने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। मरने वालों की संख्या 20 हजार हो सकती है बता दे अब तक 15000 से अधिक लोगों के मरने की सूचना सामने आ चुकी है, जबकि अभी भी मलबे में बड़ी संख्या में शव दबे होने की आशंका है। EARTHQUKE 1 11zon

भारत ने चलाया ‘ऑपरेशन दोस्त’

भारत में तुर्कीये के राजदूत फिरत सुनेल ने कहा है कि ‘ऑपरेशन दोस्त’ एक “बहुत महत्वपूर्ण ऑपरेशन” है और दोनों देशों के बीच दोस्ती को दिखाता है। बता दें कि तुर्की के नूरदागी में NDRF(भारत) की टीमें सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं।Rewari News: नदंरामपुरबास में घोडी पर निकाला बेटी का बनवारा भूकंप से प्रभावित लोगों की सहायता करने के लिए विशेष रूप से प्रशिक्षित डॉग स्क्वॉड, चिकित्सा आपूर्ति और अन्य आवश्यक उपकरणों के साथ एनडीआरएफ की 3 टीमों को भारत से तुर्की भेजा गया है। ऐसा माना जा रहा है कि यह संख्या बीस हजार से भी अधिक हो सकती है। लगभग 50000 लोग घायल भी हुए हैं। वहीं राहत और बचाव दल लगातार अपने काम में जुटा हुआ है। सबसे अधिक जनहानि तुर्किये में हुई है।? पांच बार भूकंप के झटके Rewari News: कहासुनी को लेकर धारूहेडा में कातिलाना हमला इस बीच, तुर्किये के अलग-अलग शहरों में बार-बार भूकंप के झटके भी महसूस किए जा रहे हैं। यूनाइटेड स्टेट जियोलॉजिकल सर्विसेज (USGS) की रिपोर्ट के अनुसार, रात में 12 बजे के बाद से सुबह सात बजकर 14 मिनट के बीच पांच बार अलग-अलग समय पर भूकंप के झटके आए। इनकी तीव्रता 4.4 से 4.5 के बीच रही।