हरियाणा में 50 हजार अध्यापकों के तबादले अटके , जानिए क्यों ?
हरियाणा: हरियाणा में शेड्यूल जारी होने के बावजूद करीब 50 हजार अध्यापकों के तबादले अटक गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से बिना कोई कारण बताए अचानक से तबादलों पर रोक लगा दी गई है। लंबे समय के बाद तबादलों को लेकर बंधी आस टूटने से अध्यापकों की परेशानी बढ़ने लगी है।Electric Buses: हरियाणा में रेवाडी सहित 9 जिलों में दौड़ेगी इलैक्ट्रिक बसें, 375 बसे होगी बेडे में शामिल
इस मामले को लेकर को हरियाणा स्कूल लेक्चरर एसोसिएशन समेत अन्य शिक्षक संगठन शिक्षा मंत्री से मुलाकात करेंगे। क्योंकि काफी संख्या में जेबीटी अध्यापकों ने स्थायी जिले अलाॅट होने के बाद पुराने जिलों से अपने किराये के मकान छोड़ दिए या फिर अपने खुद के मकान बेचकर अपने मूल जिले में ले लिए हैं।Haryana News: जहरीली हुई हरियाणा की हवा, हिसार देश का दूसरा सबसे प्रदूषित शहर, दिवाली से पहले ये हालत तो बाद में क्या होगा
इस पूरे घटनाक्रम में सबसे खास बात ये है कि शिक्षा विभाग के अधिकारियों के पास तबादला ड्राइव अटकने का कोई कारण नहीं बताया जा रहा है। शिक्षा विभाग के निदेशक अंशज सिंह, अतिरिक्त मुख्य सचिव सुधीर राजपाल के साथ-साथ शिक्षा मंत्री कंवर पाल तक इस मामले में कुछ भी बोलने से बच रहे हैं।