Haryana: पहले ही प्रयास में बिना कोचिंग एनडीए में टॉपर, जानिए सफलता का राज
हरियाणा: हरियाणा के चरखी दादरी के गांव चंदेनी निवासी अनुराग सांगवान ने बिना किसी कोचिंग के एनडीए में ऑल इंडिया टॉप किया है। देशभर में चयनित 538 युवाओं में अनुराग को एआईआर-1 रैंक मिली है।वाह! इंडिया वाह! आबादी को लेकर भारत ने चीन को पछाडा
देश के ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं है और अगर लक्ष्य निर्धारित करके उसके लिए प्रयास किया जाए तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता।
ऐसा ही हरियाणा के गांव चंदनी मे पले पढे अनुराग सांगवान ने कर दिखाया है। अनुराग की इस उपलब्धि पर CM मनोहर लाल ने भी उन्हें बधाई दी है.
बिना कोचिंग के किया टॉप
अनुराग सांगवान के पिता जीवक सांगवान ने बताया कि उनके बेटे का पहले ही प्रयास में NDA में चयन हुआ है और उसने बिना किसी कोचिंग के तैयारी की। इसी साल अनुराग ने 12वीं की परीक्षा भी दी है, जिसका रिजल्ट आना अभी बाकि है।
NDA में सैकिंड रैंक हासिल कर समाज के लिए मिशाल बनी सुश्री प्रांजल राणावत
CM मनोहर लाल ने दी बधाई
NDA परीक्षा में टॉप करके अपने परिवार के साथ ही पूरे प्रदेश का भी नाम रौशन किया है। अनुराग की इस उपलब्धि पर हरियाणा के CM मनोहर लाल ने उन्हें फोन करके बधाई दी।
CM ने चरखी दादरी में अनुराग सांगवान के परिवार से भी बात की। CM ने अनुराग के परिवार और उसके अध्यापकों को सफलता का श्रेय दिया है और कहा कि भविष्य में अनुराग के किसी भी सहयोग के लिए हरियाणा सरकार हमेशा तैयार रहेगी। इतना ही उनक माता पिता को इस होनहार बेटे के इस रिकोर्ड को लेकर बधाई दी।
अनुराग की माता सुदेश बीएससी बीएड है और वो गुरुग्राम में प्राइवेट टीचर है। पिता जीवक मानेसर में फाइनेंस मैनेजर के पद पर कार्यरत है। अनुराग अपने माता-पिता की इकलौती संतान है।