Tiger Latest News : हरियाणा में राजस्थान से लगते रेवाड़ी जिले के बावल के झाबुआ झाबुआ गांव स्थित मोर एवं चिंकारा प्रजनन सेंटर में पिछले 72 घंटो से टाइगर छिपा हुआ है। वन विभाग की टीम ने टाइगर की फोटो भी कैमरे मे कैद हो गई। इसी के चलते 50 वनकर्मियों की टीम सर्च आपरेशन चलाया हुआ है।
बता दे कि राजस्थान के अलवर जिले में आने वाले सरिस्का टाइगर रिजर्व से 15 अगस्त को एक टाइगर पहले दिन राजस्थान के मुंडावर के गांव दरबारपुर आ गया। वहां पर पांच लोगों पर हमला करके घायल कर दिया।Tiger News
सोमवार सुबह एक बार फिर टाइगर बावल एरिया के झाबुआ गांव स्थित मोर एवं चिंकारा प्रजनन सेंटर के पास दिखाई दिया है। वन विभाग की ओर से फॉरेस्ट एरिया में 10 ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। यहां लगे एक ट्रैप कैमरे में सुबह साढ़े 5 बजे इसकी मूवमेंट कैद हो हुई। टाइगर वन एरिया में घूमता नजर आया।
कैमरे में फोटो कैद होते ही राजस्थान के सरिस्का वन क्षेत्र की टीम यहां सक्रिय हो गई। सुरक्षा की लिहाज से वन अधिकारियों ने इस पूरे इलाके को प्रतिबंधित एरिया घोषित कर दिया है। इतना नहीं प्रशासन की मुनादी भी करवाई गई है इधर से न गुजरे ताकि टाइगर की ओर से हताहत नहीं हो।
वन विभाग की टीम ने मुनादी कराकर ग्रामीणों को टाइगर के होने की सूचना दी और इस स्थान से दूर रहने व घर से नहीं निकलने की अपील की। टीम को कहना है टाइगर हिसंक हो चुका है तथा वह पहले भी पांच लोगो पर जानलेवा हमला कर चुका है।Tiger News
शनिवार को डाला वन विभाग ने डेरा
बता दे कि राजस्थान के मुंडावर से शनिवार को टाइगर रेवाड़ी में पहुंच गया है। सूचना मिलते ही शनिवार सुबह वन विभाग की टीम दल बल के साथ रेवाड़ी में पहुंची। टीम ने जब जांच की तो झाबुआ में टाइगर के पंजे के निशान मिले।Tiger News
लोगो में भय: जैसे ही लोगो का पता लगा कि राजस्थान से हरियाणा के रेवाड़ी में टाइगर आ चुका है तो लोगो में भय बना हुआ है। अब रेवाड़ी वन विभाग की टीम के साथ सरिस्का की टीम Tiger की खोज कर रही है।
सर्च ओपरेशन जारी: जैसे ही वन विभाग की टीम को सूचना मिली कि टाइगर राजस्थान से रेवाड़ी आ गया है। अलवर के डीएफओ राजेंद्र ने बताया कि 50 वनकर्मियों की टीम सर्च आपरेशन में पिछले 72 घंटे से लगी हुई है। टाइगर की कुछ फुटेज भी मिली है।