रेवाडी: रविवार को हाईवे पर सब्जी व्यापारी व कबाड़ी से हथियार के बल पर लूटपाट करने वाले तीन आरोपियों की सहायता करने व उन्हें हथियार उपलब्ध करवाने वाले आरोपियो को कसौला पुलिस ने गुरूवार को दबोच लिया है। आरोपियो की पहचान अलवर के गांव जोडिया निवासी कुलदीप व गांव डालावास निवासी असगर उर्फ ठाकर के रूप में हुई है।
Haryana Uday Outreach: 23 को गुरावडा व 27 को टांकड़ी में, जानिए क्या क्या होगी प्रतियोगिताएं
बता दे कि रविवार को सिलारपुर के संजीव व माढण के सुशील को भिवाडी जाना था। सुबह सुबह वे हाईवे पर ढाबे पर चाय पर चाय पीने के लिए रूक गए।
बाइक सवार अलवर के गांव लाडपुर निवासी जयभगवान, गांव जाटूवास निवासी पंकज उर्फ अक्कू व गांव जमालपुर निवासी दीपक उर्फ गोलू ने उनके पास 85 सो रूप्ए मोबाइल व उनकी केटर की चाबी छीन ले गए थे।Rewari: नपा धारूहेड़ा की हाउस मिटिंग 26 को
वही धारूहेड़ा में कबाडी के पास रहे त्रिवेणी से मोबाइल व गले से सोने की चेन व लाकेट, समीर से दस हजार रुपये व सलीम से ढाई हजार रुपये छीन ले गए थे। सीआइए धारूहेड़ा ने तीनों को काबू कर लिया था।
दो दिन रिमांड में खुलासा हुआ कि कुलदीप व असगर ने उनकी सहायता की तथा वारदात में उपयोग में लाया गया हथियार दिया। पुलिस ने दोनों को काबू करके एक दिन पुलिस रिमांड पर लिया है।