Paryag School Maheshwari में सेंध, कैमरे में कैद हुई फोटोज

PARYAG SCHOOL DHARUHERA

धारूहेड़ा: कस्बे में चोरो को पुलिस का बिल्कुल भय नहीं है। महेश्वरी स्थित प्रयाग सीनीयर सैकंडरी स्कूल  ( Paryag School Maheshwari) में चोरो ने दिनदहाडे सेंध लगा दी। चोर दो बैट्री चोरी कर ले गए।CCTV PARYAG

थाना सेक्टर छह पुलिस को दी शिकायत में वरूण कुमार ने बताया कि उन्होंने महेश्वरी में स्कूल बनाया हुआ है। रविवार जब सुबह स्कूल में आया तो बस की बेट्री बोक्स खुला मिला। जब स्कूल में चैक किया तो जनरेटर से दो बैट्री गायब मिली। Paryag School Maheshwari

सीसीटीवी में कैद हुई फुटेज: जब केमरे चैक किए तो दो युवक मुंह पर कपडा बांंधकर स्कूल में आते हुए नजर आए। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज दे दी है। पुलिस ने चोरी के आरोप में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।