Rewari: खेतो से पानी की मोटर चोरी करने वाला गिरोह चढा हत्थे

chandan kuldep murari faim ps sdr

रेवाडी: खेतो से पानी की बिजली मोटर चोरी करने के मामलें में चार आरोपियों को पकडने मे सफलता मिली है। आरोपियों की पहचान जिला बरेली उतर प्रदेश निवासी मुरारीलाल, रेवाडी की राधाकृष्णा कालोनी निवासी चन्दन व कुलदीप व जिला रामपुर उतर प्रदेश निवासी फईम कबाडी के रूप में हुई है।दिल्ली के बाद अब इस शहर मे भी चलेगी Bande Bharat train , यहा देखिए रूट व समय

डोहकी निवासी बलजीत कुमार ने बताया था कि उसके खेत ट्युबैल लगा हुआ है जिस पर मोटर फाउण्डेशन पर उपर ही लगी हुई थी। 20 मार्च की रात को उसके खेत से मोटर चोरी हो गई। चार दिन बाद ही उनके गांव के हिम्मत सिह व प्रदीप कुमार की मोटरे चोरी हो गई ।

वहीं दूसरी ओर गांव गोकलगढ निवासी सुरेन्द्र व उसके पडौसी श्री प्रताप सिंह व फुल सिह की भी मोटर चोरी हो गई। पता चला कि कई मोटरे कबाडी के पास बेची गई है।

यू खुला राज: पुलिस टीम ने जिला बरेली उतर प्रदेश के रहने वाले कबाडी मुरारीलाल से पूछताछ की तो सारा मामला खुलासा ही चला गया। जब कबाडी ने एक एक आरोपियो के नामो का खुलासा कर दिया।

Haryana के इस शहर में बनेगा Mini airport, 234 एकड़ भूमि खरीदेगी हरियाणा सरकार
टीम ने कबाडी व मोटर चोरी करने वाले गिरोह से जुडे तीन आरोपियो का काबू कर लिया है। पुलिस ने आरोपियों से हैण्ड ग्राइडर कटर मशीन मोटर का कटर उसके पार्ट व पांच हजार रूपयें बरामद कर किए है।