SYL से कम नहीं धारूहेडा भिवाडी पानी का मुददा ?

alwar bypass 2
अलवर बाइपास पर बनााया रेप टूटा, तेजी से पहुंचा दषित पानी धारूहेड़ा: बार बार चेतावनी के बावूजद भिवाडी से दूषित पानी नहीं थम रहा है।  एक बार फिर भिवाडी का पानी  SYL का मुददा बना हुआ हैi   इतना देख रेख के अभाव में अब रेंप भी टूटने लगा है। जिला प्रशासन रैंप को लेकर गंभीर नहीं है, वहीं नाले से लगातार पानी धारूहेडा में पहुंच रहा है।भिवाड़ी से आ रहे दूषित पानी को रोकने के लिए धारूहेड़ा नगर पालिका की ओर से धारूहेडा के पास -अलवर बाईपास पर पिछले वर्ष तीन फीट ऊंचा रैंप बनाया गया था, ताकि सड़कों पर जलभराव न होा Dharuhera News: शिक्षित समाज से ही राष्ट्र का सर्वांगीण विकास संभव है : MLA चिरंजीव राव कुछ महा तो इस रैंप से राहत मिली। लेकिन रैंप में लगाई गई टाईल निकली शुरू हो गई है। इतना नहीं नहीे अब दूषित पानी का बहाव निरंतर चलने के कारण धारूहेड़ा से भिवाड़ी लेन की तरफ का रैंप आधा से ज्यादा खुद ही टूट कर बिखर गया है।
BHIWADI PANI
BHIWDI ALWAR BY PASS FILE PHOTO
इसी के चलते लगातार भिवाड़ी से आ रहा दूषित पानी नालों के माध्यम से अब धारूहेड़ा में प्रवेश कर रहा है। रैंप के क्षतिग्रस्त होने के बाद बड़े खड्डे बन चुके हैं, जिससे एक साइड में ही लोग अपने वाहन को ले जा और ला रहे हैं। लगता है जाम- गडढो के चलते लंबे जाम की स्थिति बनती है। अगर रैंप इसी प्रकार टूटता रहा तो आने वाले दिनों में पानी धारूहेड़ा में भी प्रवेश कर सकता है। 30 जुलाई 2023 को सीएम मनोहर लाल ने अलवर और रेवाड़ी के उच्च अधिकारियों के साथ बैठक की थी और उन्हें गंदे पानी के प्रवाह को रोकने के लिए कदम उठाने का आदेश दिया था। राजस्थान के अफसरों ने इस पानी के समाधान के लिए कदम नहीं उठाए। Rewari PEB के कॉलेजियम election 18 फरवरी को तिजारा विधायक बाबा बालक दास भी इस पानी के समाधान के लिए सीम से मिले थे, लेकिन कंपनी को पानी नियमित अलवर बाइपास पर पहुंच रहा है। उपचेयरमैन अजय जांगडा ने बताया बडी मशक्कत से रैंप बना तो लेकिन अब इसकी रिपेयर नही हुई है। यह अब टूटने के कगार पर है। धारूहेडा से लोग केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत से इस पानी को रूकवान के लिए मिले थे। लेकिन नाले से नियमित पानी आ रहा हैा