Rewari News: श्रमिक ने की आत्महत्या, किराये पर रहता था धारूहेड़ा

SUICIDE

Rewari News: धारूहेड़ा  के सेक्टर छह में एक श्रमिक ने अपने मकान में पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। थाना सेक्टर छह पुलिस ने बताया कि यूपी के कानपूर के थाना महाराजपुर के कुलगांव के गांव का रहने वाला अभिषेक कुशवाहा सेक्टर छह में किराये पर रहता था।

वह मसानी स्थित एक कंपनी में कार्यरत था। उसने अपने कमरे में पंखे के हुक से लटककर आत्महत्या कर ली। मकान मालिक की निगाह पडी तो उसने पुलिस को सूचना दी।Rewari News

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सामान्य कार्रवाई करते हुए शव परिजनों को सोंप दिया है। श्रमिक के आत्महत्या क्यों की इसके बार में कोई पता नहीं चल पाया है।