रेवाड़ी के वकील सहित चार पर मामला दर्ज
Suicide in Rewari: धारूहेड़ा के वार्ड 5 में ढाबा मालिक ने अपने घर मे पंखे हुक से लटककर मंगलवार शाम को आत्महत्या कर ली थी। उसके कपडों में मिली सुसाइड नोट से एक अब नया मोड आ गया है।
पुलिस ने उसके भाई Babu Lal की शिकायत व सुसाइड नोट के आधार पर चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।थाना धारूहेड़ा पुलिस ने बताया कि देवदत्त उर्फ कालू शर्मा 52 ने बस स्टैड के पास पंडित ढाबा बनाया हुआ था। Suicide in Rewari
उसने अपने घर महाजन मोहल्ले में शाम को आत्महत्या कर ली। सूचना पाकर एफएसएल (SFL) टीम मौका मुआवना किया। थाना धारूहेड़ा पुलिस ने शव को सामान्य अस्पताल रेवाड़ी पहुंचा दिया था। उसके भाई बाबूलाल ने बताया कि उसे कपडो एक सुसाइड नोट मिला है।Suicide in Rewari
जिसमें प्रवीन जैलदार धारुहेडा, सुनिल नानुवाला, अनिल होलदार ,. जसबीर वकील रेवाडी चैम्बर पर उसने आत्महत्या करने के लिए मजबूर करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को मृतक को पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनो को सोंप दिया है तथा चार लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।Suicide in Rewari