मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Sports news: रेवाड़ी की सुरभि राव ने राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीता कांस्य पदक

On: January 14, 2026 11:27 AM
Follow Us:

Sports news: रेवाडी: नेशनल राइफल एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा आयोजित 68वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज, नई दिल्ली में किया जा रहा है। इस प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में देशभर के शीर्ष निशानेबाज भाग ले रहे हैं। रेवाड़ी जिले के कुतुबपुर निवासी खिलाड़ी सुरभि राव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 10 मीटर ऐयर पिस्टल प्रतियोगिता में कांस्य पदक अपने नाम किया।

 

सुरभि की इस उपलब्धि से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे क्षेत्र में हर्ष और गर्व का माहौल है। इस प्रतियोगिता में पूरे देशभर से हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया।

सुरभि राव के पिता अजीत सिंह ने बताया कि सुरभि की शुरू से ही शूटिंग में दिलचस्पी रही है क्योंकि वे स्वयं भी शूटिंग के खिलाड़ी रहे है। उन्होने बताया कि सुरभि की प्रारंभिक शिक्षा रेवाड़ी के डीपीएस स्कूल से तथा ग्रेजुऐशन दिल्ली के हंसराज काॅलेज से हुई है तथा अभी हाल ही में चंडीगढ यूनिवर्सिटी से एमबीए की पढाई कर रही है तथा अभी हाल ही में जयपुर में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में गोल्ड मेडल हासिल किया था। सुरभि ने अपनी जीत का श्रेय अपने कोच राकेश चैहान व अपने पिता अजीत सिंह को दिया है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 503 करोड़ की लागत से बने हिसार एयरपोर्ट को हरि झंडी का इंतजार

ज्ञात रहे कि सुरभि मूल रूप से जिले के गांव जोनियावास की रहने वाली है तथा माउंट ऐवरेस्ट पर तिरंगा लहराने वाली प्रथम महिला संतोष यादव की भतीजी है। इतना ही नहीं इनके चाचा एडवोकेट मिंदरजीत यादव भी बार काउंसिल आॅफ पंजाब एण्ड हरियाणा के 2 बार चैयरमेन रह चुके है तथा वर्तमान में एडिशनल एडवोकेट जनरल के पद पर तैनात है। सुरभि राव की इस उपलब्धि पर रेवाड़ी कोर्ट के अधिवक्ताओं, सामाजिक संगठनों व गणमान्य लोगों ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि सुरभि की यह उपलब्धि इलाके के लिए गर्व की बात है।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now