Sports News: दूसरी नेशनल सीनियर पुरुष एवं महिला सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप का आयोजन 7 जनवरी 2026 से लेकर 10 जनवरी 2026 तक उत्तर प्रदेश के बिजनौर स्थित विवेक विश्वविद्यालय मे होगा।
नकुल धनखड मीडिया प्रभारी खेल ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि उत्तर प्रदेश के बिजनौर में आयोजित प्रतियोगिता का संयुक्त संचालन स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया एवं उत्तर प्रदेश स्पीड हैंडबॉल एसोसिएशन द्वारा किया जाएगा।
अमित मान महासचिव स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने बताया कि दूसरी नेशनल सीनियर स्पीड हैंडबॉल चैंपियनशिप में देश के विभिन्न राज्यों से सीनियर पुरुष और महिला खिलाड़ी भाग लेंगे। स्पीड हैंडबॉल को दुनिया का सबसे तेज़ खेल माना जाता है,जिसमें तेज़ गति, कौशल और सामरिक क्षमता की आवश्यकता होती है।Sports News
रविन्द्र भाटी अध्यक्ष स्पीड हैंडबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कहा कि इस आयोजन से युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा और हैंडबॉल खेल को बढ़ावा मिलेगा।

















