Rewari News: निमोठ में बाबा बिशन दास मंदिर में मेला व खेलकूद प्रतियोगिता 15 को

BABA BISHANDAS MANDIR NIMOTH

मंदिर में रात को होगा जागरण,​ विजेताओं को किया जाएगा पुरस्कृत
Rewari News: गांव निमोठ स्थित बाबा बिशन दास मंदिर में र 15 सितंबर को मेला व भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान मेला कमेटी की ओर से विभिन्न प्रकार की खेल-कूद प्रतियोगिता भी आयोजित की जाएगी तथा कमेटी की ओर से विजेता व उपविजेताओं को पुरस्कृत व सम्मानित किया जाएगा।

मंदिर कमेटी के प्रधान रविंद्र कुमार यादव व कोषाध्यक्ष सूबेदार मेजर सत्य नारायण सांभरिया ने बताया कि 15 सितंबर को सुबह 7 बजे हवन यज्ञ करवाते हुए मेले का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद खेल कूद प्रतियोगिताएं शुरू होगी।

रात को होगा जागरण: मंदिर परिसर में मेले को लेकर 14 सितंबर रात को सुनील गामड़ी व पार्टी के द्वारा जागरण किया जाएगा। जागरण में बाबा बिशन दास की महिमा का गुणगान किया जाएगा।

SPORTS SAMAN

जानिए कितना मिलेगी ईनाम: प्रतियोगिता कबड्डी (नेशनल प्रो) व वॉलीबाल (शूटिंग) में विजेता टीम को 21 हजार रुपये, उपविजेता टीम को 11 हजार रुपये से पुरस्कृत किया जाएगा।

कमेटी की ओर से 1100 रुपये की तीन कुश्तियां, 2100 रुपये की दो कुश्तियां, 5100, 11 हजार व 21 हजार रुपये की एक-एक कुश्ती होंगी।

बुजुर्ग दौड़, लड़कों की दौड़, लड़कियों की दौड़, लंबी कूद व ऊँची कूद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले को 1500 रुपये, दूसरा स्थान प्राप्त करने वाले को 1100 रुपये तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले को 700 रुपये पुरस्कार दिया जाएगा।

 

About Sunil Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 8 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में Best24News.com डिजिटल बेवसाइट का admn हूँ। यहां क्राइम, मनोरजन,, रेलवे, रोडवेज, ​​शिक्षा व रूटिन की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by Sunil Chauhan