Haryana: हरियाण में फैमिली आईडी यानि परिवार पहचान पत्र से हरियाणा के लाखों पात्र नागरिकों तथा परिवारों को सीधा लाभ मिला है । अगर आप भी हरियाणा के रहने वालो तो देर ना करे। घर बेठे अपनी फेमिली आईडी बनाए बस समझो सरकारी योजनाए अपने आप के द्वार पहुंच जाएंगी।
पीपीपी कोडिनेटर डा सतीश खोला ने बताया कि सबसे अहम बात यह कि हरियाणा में पिछले डेढ साल में घर बैठै 20.21 लाख परिवारों तथा 38.93 लाख नवयुवकों समेत व्यक्तियों ने फैमिली आईडी बनवाई है। इतना ही नहीं इन लोगो ने सरकार की योजनाओं का लाभ भी उठाया है।
बडा ही गर्व है हरियाणा में परिवार पहचान पत्र हरियाणा में डीबीटी के माध्यम से लाखों पात्र नागरिकों को दर्जनों योजनाओं का सीधा लाभ मिल रहा है। गरीबों के लिए सामाजिक कल्याण और सुरक्षा की गारंटी के लिए सीएम नायब सैनी सरकार द्वारा उठाया गया यह ऐतिहासिक कदम कारगार हो रहा है।
बता दे हरियाणा में अगर आप कोई सरकारी योजना का लाभ लेना चाहते तो आपकों फेमिली आईडी को अपडेट करना बहुत जरूरी है। हरियाण पहला ऐसा राज्य है तो घर बैठे लोगो को फैमिली अपडेट करने तथा सरकारी योजनाओ को लाभ दे रहा है। बता दे कि परिवार पहचान पत्र से हरियाणा के लाखों पात्र नागरिकों तथा परिवारों को सीधा लाभ मिल रहा है।
जानिए हरियाणा में कितने लोगो ने उठाया लाभ
अनुसूचित जाति प्रमाण पत्र : 10.44 लाख
आय प्रमाण पत्र : 16.32 लाख
पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र : 7.65 लाख
अन्य पिछड़ा वर्ग प्रमाण पत्र : 1.57 लाख
बुढापा मानेदय भत्ता : 2.95 लाख
आयुष्मान कार्ड : 13.38 लाख
बीपीएल कार्ड : 16.83 लाख
विधवा पेंशन : 0.84 लाख
विकलांगता पेंशन :0.18 लाख
विदूर पेंशन :0.43 लाख