हरियाणा के हांसी खंड प्रथम के गांव ढाणी पुरिया की सरपंच भतेरी देवी को आठवीं कक्षा की मार्कशीट फर्जी मिली। इसी को लेकर डीसी अनीश यादव ने सरपंच को निलंबित कर दिया है। सरपंच के खिलाफ यह कार्रवाई जिला प्रशासन द्वारा की गई जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई, जिसमें उनकी शैक्षणिक योग्यता को लेकर गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। क्योंकि जिला पंचायती राज विभाग और जिला शिक्षा विभाग ने संयुक्त रूप जांच के बाद ही यह कार्रवाई की गई है।
बता दे हांसी के गांव ढाणी पुरिया निवासी बजरंग द्वारा जून में दर्ज कराई गई शिकायत दी थी कि सरपंच भतेरी देवी की आठवीं की मार्कशीट असली नहीं है। प्रशासन ने शिकायत के बाद दोनों पक्षों को कई बार पूछताछ के लिए बुलाया और सरपंच को बार-बार नोटिस भेजे। जांच के दौरान सरपंच से उनकी आठवीं कक्षा की पढ़ाई से जुड़े छह मूलभूत प्रश्न पूछे गए, लेकिन अधिकारी उनके जवाबों से संतुष्ट नहीं हुए।
नहीं दे सकी जबाब: बता दे कि सितंबर में भतेरी देवी ने प्रशासन के सामने बताया था कि उन्होंने वर्ष 1987-88 में हिसार के एक निजी स्कूल से मिडिल क्लास पास की है, लेकिन इसे साबित करने के लिए वे कोई प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं कर सकीं। इसके बाद 10 नवंबर को उन्हें अंतिम बार सबूतों के साथ उपस्थित होने के लिए कहा गया, जहां भी वह अपने दावे को पुख्ता करने में नाकाम रहीं। इसी को लेकर आगे कार्रवाई करनी पडी।
डीसी अनीश यादव ने भतेरी देवी को सरपंच पद से निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही निर्देश दिया गया है कि ग्राम पंचायत के सभी पंचायती रिकॉर्ड को बहुमत वाले पंच के हवाले किया जाए, ताकि पंचायत के कार्य सुचारू रूप से जारी रह सकें।

















