आर्मी नहीं सोसायटी चलाती है Sainik School, प्राईवेट स्कूलो से चौथाई है फीस, जानिए क्या है दाखिले की प्रकिया

SAINIK SCHOOL

Sainik School: हर माता पिता का लक्ष्य होता है कि उसका बेटा यूनिक स्कूल में पढे ताकि अच्छी से अच्छी नोकरी मिल सके। यहीं कारण कि आजकल प्राईवेट स्कूल का क्रेज तेजी से बढता जा रहा है। लेकिन आपका बच्चा पढाई मे सहीं है तो उसे जेब कटवाने की जरूरत नही है।

देश में 38 स्कूलों में हर साल होते है दाखिले

सैनिक स्कूल क्लास 6 और 9 में दाखिले के लिए एनटीए की तरफ से आयोजित अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा पास करना अनिवार्य है। हर साल इनमें दाखिले होते है।

हमारे देश में 33 सैनिक स्कूल हैं। उनके अतिरिक्त सैनिक स्कूल सोसायटी ने 38 न्यू सैनिक स्कूल को भी मान्यता प्रदान की है। भविष्य में जों भी भारतीय सेना में नौकरी करना चाहते है वह ज्यादातर स्टूडेंट्स सैनिक स्कूल में एडमिशन लेते हैं।

जारी हो चुका है AISSEE 2024 रिजल्ट

NTA की तरफ से अखिल भारतीय सैनिक स्कूल प्रवेश परीक्षा परिणाम 2024 जारी किया जा चुका है। सैनिक स्कूल रिजल्ट 2024 ऑफिशियल वेबसाइट aissee.nta.nic.in पर चेक किया जा सकता हैं।

SAINIK SCHOOL

बता दे सभी सैनिक स्कूलों का संचालन सैनिक स्कूल सोसायटी करती है। सैनिक स्कूल सोसाइटी भारत सरकार, रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत है। यही सोसायटी सैनिक स्कूलों की फीस भी तय करती है। सैनिक स्कूल सोसायटी की ऑफिशियल वेबसाइट sainikschoolsociety.in पर सभी डिटेल्स चेक की जा सकती हैं।

प्राइवेट स्कूलो से काफी कम है फीस: प्राईवेट स्कूलों दाखिले के नाम कम दो से तीन लाख तथ हर माह 10 से हजार रूप्ए फीस ली जाती है। आंकलन यह है सैनिक स्कूल में इसन प्राइवेट से आधी से भी कम फीस है। हर साल दाखिले के लिए लाखो बच्चे परीक्षा देते है, लेकिन सीट सीमिट होने के चलते दाखिला होना बडा मुश्किल होता है। यही कारण दाखिलोे की गारटी देने वाले कोचिंग सेंटरो की हर साल संख्या बढती ही जा रही है।

Sainik School Admission: सैनिक स्कूल में दाखिले की प्रक्रिया क्या है?
सैनिक स्कूल ई काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 2024 करने के बाद सैनिक स्कूल सोसायटी सीट आवंटन का रिजल्ट जारी करेगी। उनकी तरफ से आपको जिस भी सैनिक स्कूल में सीट दी जाएगी, अगर आप उसमें एडमिशन लेने के लिए तैयार हैं तो उसे एक्सेप्ट कर लें।

इसके लिए लास्ट डेट का इंतजार न करें। इसके बाद डॉक्युमेंट्स को वेरिफाई किया जाएगा और फिर चयनित कैंडिडेट का मेडिकल भी किया जाएगा। फाइनल स्टूडेंट्स को फीस जमा करके अपना नामांकन पक्का करना होगा। यानि दाखिला दे दिया जाएगा।