रेवाड़ी: युवा संगठन डीवाईओ एवम महिला सांस्कृतिक संगठन के तत्वाधान में आजादी आंदोलन के महान देशभक्त क्रांतिकारी योद्धा शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के 92 वे बलिदान दिवस पर राव तुलाराम पार्क रेवाड़ी से नेता जी सुभाष चन्द्र बोस पार्क तक मशाल जुलूस का आयोजन किया गया।मोदी के बाद अब केजरी के लगे पोस्टर, केजरीवाल ने कहा जनता को पोस्टर लगाने का अधिकार
जिसका नेतृत्व युवा संगठन के प्रधान नरेश कुमार ,सचिव अजय सिंह एवम महिला सांस्कृतिक संगठन की नेत्री संतोष देवी ने किया। मशाल को प्रो अनिरुद्ध यादव , प्रो आदितयवीर, रामेश्वर दयाल ,लालसिंह ने प्रज्वलित किया
कॉमरेड राजेंद्र सिंह एडवोकेट ने मशाल जुलूस को सम्बोधित करते हुए कहा कि भगत सिंह के स्वप्नों का भारत बनाने के लिए उनके विचारो को जीवन में आत्मसात करना होंगा। उनकी पार्टी हिंदुस्तान रिपब्लिक सोशलिस्ट पार्टी का , उद्देश्य समाजवाद कायम करना था। आज देश का शासक वर्ग धर्म ,संप्रदाय का उन्माद पैदा करके तमाम सामाजिक एवम मानवीय मूल्यों को खत्म कर रहा है।
इस मौके पर रणबीर एडवोकेट ,सुरेंद्र रोहिला,योगिंदर एडवोकेट, पवन एडवोकेट, सुमन कुमारी, अनीश,राकेश कुमार, राजेश लालसिंह, सुशील एडवोकेट अनिल प्राचार्य तेज बहादुर फौजी, रामोतार बी डी पी ओ , लेखराम मेहरा इत्यादि ने भी अपने अपने विचार रखे।महंदी सूखने से पहले ही प्रेमी की बाहों में दुल्हन, जानिए पूरा माजरा
सर्व सम्मति से इस आशय का प्रस्ताव पास किया गया की शहीद भगत सिंह राजगुरु सुखदेव के बलिदान दिवस को राष्ट्रीय युवा दिवस घोषित किया जाए। इस प्रस्ताव की कॉपी केंद्र सरकार को भेजी जाएगी ।
आजादी आंदोलन में शहीद भगत सिंह सरीखे देशभक्तों ने जिस जुलम ,शोषण ,अत्याचार ,भेदभाव के खिलाफ जो मशाल जलाई थी ,आज उसी मशाल को प्रज्वलित करते हुए हर प्रकार के शोषण के खिलाफ संघर्ष करेंगे। क्रांतिकारियों के स्वप्नों को पूरा करेंगे , इस प्रण को दोहराया गया।
तुलाराम विहार में भी श्रद्धाजली
महिला सांस्कृतिक संगठन की तुलाराम इकाई ने भी तुलाराम विहार में श्रद्धाजली कार्यक्रम आयोजित किया , खटवाली एवम धारूहेड़ा डी वाई ओ के जिला कमिटी सदस्य संदीप कुमार एवम अन्य युवकों ने शहीद भगत सिंह को याद किया एवम स्मृति सभा का आयोजन किया।