मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

महिला ने रेवाड़ी में हेड कांस्टेबल से मांगी मदद, फिर जीजा के साथ मिलकर खेला ये खेल

On: December 20, 2023 10:06 AM
Follow Us:

Fraud with head constable in Rewari: अक्सर यही सुना जाता है कि पुलिस कर्मी से पैस ऐठ लिए। लेकिन एक ऐसा मामला आया कि कि सुनने वालो के होश उड गए है। महिला और उसके जीजा ने मिलकर रेवाडी के एक पुलिस कर्मी से 50 हजार रुपये ऐंठ लिए। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।FRAUD 11zon

जानिए क्या था मामला: जिले के एक गांव निवासी बलराज गुरुग्राम में बतौर हेड कॉन्स्टेबल तैनात है। उसकी बहन की 2021 में ससुरालियों द्वारा हत्या कर दी गई थी। इसी केस के सिलसिले में उसका रेवाड़ी कोर्ट में वकील के पास आना-जाना लगा रहता है। इसी वकील के जरिए ही एक अन्य महिला सुनैना उर्फ लवली ने भी अपने पति के खिलाफ कोर्ट में तलाक का केस डाला हुआ है। करीब एक साल पहले उसकी मुलाकात सुनैना से हुई थी। उस वक्त उसने उसका मोबाइल नंबर लिया था।Rewari: 22 गांवों की बिजली आपूर्ति सात घंटे रहेगी बाधित, यहां पढिए गांवों के नाम

यह भी पढ़ें  बावल मेंं श्रमिक के कमरे में सेंघ लगाकर लाखों रूपए के जेवर व सामान चोरी

महिला ने मांगी मदद फिर खेला ये खेल: हेड कॉन्स्टेबल से एक महिला ने पहले मदद मांगी। पुलिस कर्मी ने उसकी मजबूरी के चलते 50 हजार रूप्ए उसके पास भेज दिए थे। मदद करने के बाद उसी पुलिसकर्मी को उसने ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। महिला के जीजा ने धमकी दी कि वो उसे झूठे केस में फंसा देगा।Rewari News: जिला बार एसोसिएशन के प्रधान विश्वामित्र ने शपथ लेते ही सुनाया से बडा फैसला ?

 

दोबारा ब्लैक् मेल किया तो हुआ खुलासा:
17 दिसंबर को उसके पास फिर से सुनैना के जीजा का फोन आया तो और कहा कि 20 हजार रुपए ओर डाल फिर तेरा पीछा छोड़ूंगा। बलराज ने सुनैना और उसके जीजा से हुई बातचीत रिकॉर्ड कर ली। ब्लैकमेल के जरिए डिमांड बढ़ने पर बलराज ने बावल थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने बलराज की शिकायत पर सुनैना और उसके जीजा के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें  Rewari: दा अरावली क्लब के किसानों ने गुजरात के राज्यपाल से की मुलाकात

 

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now