हरियाणा: हरियाणा में शराब के ठेको की भरमार है। राजस्व कमाने का सबसे बडा साधन शराब के ठेके है। ठेके पास शराब पीने के अहाते कहीं भी नहीं है। प्रतिबंध के अवैध अहातों की भरमार है।

हर शराब के ठेके पास अवैध अहाते बनाए हुए है। ऐसा कोई शराब का ठेका नहीं है जिस पर अवैध अहाता नहीं चलाया जा रहा हो।Big Accident: हरियाणा रोडवेज व क्रूजर में भिंडत, 8 की मौत
जिम्मेदार कौन: जब शराब का ठेका कहीं भी खुल सकता है तो अहाता क्यों नही। अधिकारियो ने जेब भरने के नियम बनाए हुए है। जो अहाते वाले अधिकारी व पुलिस की जेब भर रहे है उन पर छापे नहीं लगते। सरेआम अवेध शराब बेची जा रही है। गरीब अहाते चलाने वालो पर गाज गिराना किसी अन्याय से कम नही है।
सीएम फ्लाइंग ने रेवाड़ी के गढ़ी बोलनी रोड पर गांव बखापुर के पास ठेके के पास चलाए जा रहे अवैध अहाते पर छापा मारकर कार्रवाई की है। इस दौरान कई लोग शराब पीते मिले।
Rewari: धारूहेड़ा में मार्केट बंद का किया बॉयकाट, जानिए कौन है वो?
वे रोक टोक चल रहे अहाते: सीएम फ्लाइंग के उपनिरीक्षक सतेन्द्र कुमार व आबकारी विभाग एईटीओ गौरव झलानी ने बताया कि गढ़ी बोलनी रोड के पास गांव बखापुर के पास एक अवैध अहाते में छापा मारकर कार्रवाई की गई।
मौके पर एक कारिंदा मिला। पूछताछ में उसने अपना नाम शिवम निवासी थाना बिल्लोर यूपी बताया। उसने बताया कि वह यहां पर मजदूरी करता है।Haryana: AIIMS REWARI की चार दीवारी का दिया टैंडर, इस दिन होगा शिलान्यास
अहाता मालिक के खिलाफ मामला दर्ज: जब अहाते का निरीक्षण किया तो यहां पर झोपड़ियों में बैठकर 8 व्यक्ति शराब पीते पाए गए। मौके पर झोपड़ी मे 5 मेज 20 कुर्सियां डाली हुई थी। अहाता मालिक के खिलाफ आबकारी अधिकारी की शिकायत थाना कसौला थाने में मामला दर्ज कर लिया है तथा सामान को जब्त कर लिया है।
















