शरारती तत्वों के मंसूबों को नहीं होने देगें कामयाब, नूंह दंगों में होगा पूरा इंसाफ: राव इंद्रजीत सिंह

rao inderjit 11zon

सद्भावना कमेटी की बैठक में बोले केंद्रीय मंत्री, नूंह हिंसा में हुए नुकसान की होगी भरपाई
हरियाणा: केंद्रीय सांख्यिकी एवं कार्यान्वयन व योजना राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नूंह जिला को आकांक्षी जिला घोषित किया हुआ है। इसके लिए इस जिला में केन्द्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न विकास परियोजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं।

मंगलवार को लघु सचिवालय के कांफ्रेंस हाल में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक हुई। इस बैठक में केंद्रीय मंत्री ने विभिन्न विभागों के माध्यम से किए जा रहे विकास कार्यों व योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।Grape: सावधान! अगर चालू मिला कंपनी में जरनेटर तो होगी सील, चुपचाप टीम कर रही छापेमारी

 

IMG 20231003 WA0164 11zon

उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में पूरा करवाना सुनिश्चित करें, ताकि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अनुरूप आकांक्षी जिला मेवात में चल रहे विकास कार्यों का लाभ जनता को मिल सके।

शरारती तत्वों के मंसूबों को नहीं होने देगें कामयाब

राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि जिला नूंह (मेवात) क्षेत्र का सदियों पुराना भाईचारा, अमन-चैन व सौहार्द का माहौल सदा बना रहेगा और वे इसे किसी भी सूरत में बिगडऩे नहीं देंगे। सद्भावना कमेटी के सदस्य इस बात का ध्यान रखें कि भविष्य में ऐसी दुर्भाग्यवश हुई घटना की पुनरावृति न होने दें तथा अपना सामाजिक दायित्व निभाते हुए किसी भी शरारती तत्वों के मंसूबों को कामयाब न होने दें।

नूंह हिंसा में हुए नुकसान की होगी भरपाई

उन्होंने कहा कि सद्भावना कमेटी के सदस्यों पर इस समय बड़ी जिम्मेदारी है और वे इस जिम्मेदारी का निर्वहन ईमानदारी से व निष्पक्ष तरीके से करें। प्रदेश सरकार व केंद्रीय सरकार ने इस घटना पर निष्पक्ष कार्यवाही के लिए जिला प्रशासन को सख्त निर्देश दिए हुए हैं, कि प्रशासन इसमें उचित एवं निष्पक्ष जांच कर कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि अब फिलहाल मेवात क्षेत्र में अमन-चैन का माहौल है, अब वे स्वयं मेवात क्षेत्र का दौरा कर रहे हैं।

IMG 20231003 WA0168 11zon
Haryana: एक्सटेंशन लेक्चरर्स की मांगों को लेकर विधायक सीएम से मिले, जानिए क्या है मांगे
अफवाहो या बहकावो में न आए
वे जिला के लोगों से भी अपील करते हैं कि वे किसी अफवाहों या बहकावे में न आएं और मेवात क्षेत्र के विकास में सरकार व जिला प्रशासन का सहयोग करें। उन्होंने कहा कि नूंह हिंसा में जिन लोगों का नुकसान हुआ है, उसकी भरपाई की जाएगी। इसके लिए नुकसान का आंकलन किया जा रहा है। सरकार ने जिला प्रशासन के पास पैसा भेजा है, जिसे नुकसान के आंकलन के बाद वितरित कर दिया जाएगा।Delhi-NCR Earthquake: भूकंप के 2 जोरदार झटकों से सहमा दिल्ली-NCR समेत पूरा उत्तर भारत, देखिए वीडियो

ये रहे मोजूद: इस मौके पर अवसर पर उपायुक्त धीरेंद्र खड़गटा, पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया, अतिरिक्त उपायुक्त रेनु सोगन, एसडीएम नूंह अश्विन कुमार, एसडीएम फिरोजपुर झिरका डा. चिनार चहल, एसडीएम पुन्हाना मनीषा शर्मा, एसडीएम तावड़ू संजीव कुमार, गौ सेवा आयोग के सदस्य सुरेंद्र प्रताप आर्य व जाहिद बाई सहित सद्ïभावना कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Share this: