मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Vipul Garden Dharuhera: RWA के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन

On: April 12, 2024 5:14 PM
Follow Us:

Vipul Garden Dharuhera: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित विपुल गार्डन सोसायटी मे (Vipul Garden RWA Election)  आरडब्लूए के चुनाव 21 अप्रैल को होंगे। 11 पदो के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो चुकी है। शनिवार को नामांकान वापिस लिए जा सकते है।

विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन
विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन

चुनाव अ​धिकारी प्रदीप कुमार गुप्ता ने बताया कि  (Vipul Garden RWA Election)  आरडब्लूए में प्रधान, उप्रधान, सचिव, कोषााध्यक्ष, महासचिव व छह कार्यकारिणी मेंंबरो के चुनाव के लिए नामांकन प्रकिया पूरी हो गई। शनिवार को प्रत्याशी दोहपर 2 बजे तक नामांकन वापिस ले सकते है।

यह भी पढ़ें  Sohna Palwal highway हुआ जलमग्न, कापडीवास ओवर​​​ब्रिज के नीचे लगा भयंकर जाम. Video

 

14 अप्रेल को प्रत्याशियों की अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी  (Vipul Garden RWA Election)  तथा प्रत्याशियो को चुनाव निशान वितरण किए जांएगे। 21 अप्रैल को सुबह 9 से चार बजे तक मतदान होगा तथा इसी दिन ​परिणाम सुनाया जाएगा।

विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन
विपुल गार्डन सोसायटी में आरडब्लूए के मतदान 21 को, जानिए किस किस ने किया नामांकन

प्रधान पद के लिए चंद्रजीत व डा राजकुमार , उपप्रधान के लिए स्नेह लता व विक्रम यादव, सचिव पद के लिए जय प्रकाश व रामानंद, महासचिव पद के लिए सुंदर व नंदन कुमार, कोषाध्यक्ष के लिए अरूण व रामदेव तथा कार्यकारिणा मेंबर के लिए लिए प्रवीन, संजय, सुनीता, अरूण, मुकेश, अनिल ने नामांकन किया है। पूर्व प्रधान कंवर सिंह खोला ने बताया कि 2014 में आडब्लूए की स्थापना हुई थी।

यह भी पढ़ें  Haryana News: 1 किलो 80 ग्राम सुलफा के साथ तस्कर दबोचा, दो दिन रिमांड पर

 

हर तीन साल बाद चुनाव करवाए जाते है। वह पिछले दो योजना से प्रधान तथा एक योजना उपप्रधाान रहा है। प्रधान ने बताया ​कि सोसायटी में 447 मेंबर है। पांच पदो के साथ 6 कार्यकारिणी मेंबरो का तीन साल के ​चयन होगा। पहला चुनाव 2014 में हुआ था तथा दूसरा 2017, तीसरा 2021 व चौथी बार बॉडी के लिए चुनाव 21 अप्रैल 2024 को होगा।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now