मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Haryana news: केंद्रीय मंत्री ने पाटोदी को दिया 2 .15 करोड का तोहफा, जानिए विकास योजनाओ की सूची

On: April 21, 2023 6:20 AM
Follow Us:

गुरुग्राम। केंद्रीय मंत्री इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीण विकास कार्यों के लिए करीब सवा दो करोड रुपए से अधिक की राशि जारी करते हुए बताया कि इन विकास कार्यों से ग्रामीण क्षेत्रों में विकास की रफ्तार को और तेज किया जा सकेगा।Dharuhera: चोरी का झूठा मुकदमा दर्ज करने को लेकर एसपी से मिले लोग

केंद्रीय मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जारी की गई विकास राशि को जल्द से जल्द गांवों में खर्च कर लोगों को राहत देने का कार्य करें। पंचायत अधिकारियों को निर्देश दिए है कि विकास राशि को खर्च करने में कोताही नहीं होनी चाहिए और सरपंचों को विश्वास में लेकर विकास कार्य पर राशि खर्च करें।

यह भी पढ़ें  Bestech city Dharuhera: मूलभूत सुविधाओं का टोटा, 30 घंटे से बिजली गुल, टूटी सड़कों से परेशान लोग

केंद्रीय मंत्री ने बताया कि पटौदी ब्लॉक के करीब 8 गांव जिनमें मुमताजपुर में 6 लाख , मऊ में 5 लाख, दौलताबाद खूनी में करीब 11 लाख रुपए, बोहडाकलां में 8 लाख , बसतपुर में 6 लाख , हुसैनका में 8 लाख, शेरपुर में 8 लाख, नूरगढ में 6 लाख की लागत से विभिन्न गलियों आदि का निर्माण किया जाएगा।

फरुखनगर ब्लॉक के करीब एक दर्जन गांवों में विभिन्न विकास कार्यों पर राशि खर्च की जाएगी जिनमें गांव जारु में नहरी पानी पेयजल के लिए करीब 25 लाख, बासूंडा में 30‌ लाख , खंडेवला में 25 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी।
Rewari News: IGU में डिग्री दीक्षांत समारोह 25 अप्रैल को
वही गांव शेखपुर माजरी में करीब 12 लाख, कारोला में करीब 20 लाख खेड़ा खुरमपुर में करीब 9 लाख,
खुरमपुर में करीब 15 लाख, डाबोदा में 18 लाख, मोकलवास में 10 लाख, जोनियावास में 12 लाख, झांझरोला खेड़ा में बाउंड्री वॉल के लिए 5 लाख, इकबालपुर में 10 लाख , सोहना के लाला खेड़ली में 4 लाख रुपए की राशि विभिन्न विकास कार्यों में खर्च की जाएगी।

यह भी पढ़ें  Breaking News: तेंदुए को दीपावली पर मुक्ति की सांस, तेंदुआ फिर बना जंगल का बादशाह

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि करीब सवा दो करोड़ रुपए की राशि गांवों में विकास कार्य पर खर्च की जाएगी। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्यों के लिए धनराशि में कमी नहीं आने दी जाएगी।

Harsh

मै पिछले पांच साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। इस साइट के माध्यम से अपराध, मनोरंजन, राजनीति व देश विदेश की खबरे मेरे द्वारा प्रकाशित की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now