मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Third convocation ceremony in Indira Gandhi University: आधुनिक तकनीक से पढ़ते हुए नए शोध करने का किय आहृवान

On: September 6, 2024 7:29 AM
Follow Us:

Third convocation ceremony in Indira Gandhi University: इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर, रेवाड़ी के तृतीय दीक्षांत समारोह आयोजित किय गया। इस मौके पर दीक्षांत समारोह में 08 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि, 97 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं विभिन्न सकायों के विभागों के लगभग 1000 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान की गई।

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने शिक्षक दिवस के पर आयोजित इंदिरा गांधी विश्वविद्यालय रेवाड़ी के तृतीय दीक्षांत समारोह में पदक व उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों व शोधार्थियों को बधाई व शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान।

*‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान‘‘- श्री बंडारू दत्तात्रेय।*
*‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान‘‘- श्री बंडारू दत्तात्रेय।*

उन्होंने कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि हमारे जीवन में शिक्षकों का क्या महत्व है। शिक्षक न केवल हमें पढ़ाते हैं, बल्कि हमें जीवन के सही मार्ग पर चलना भी सिखाते हैं। सही और गलत का भेद सिखाते हैं। Third convocation ceremony in Indira Gandhi University

यह भी पढ़ें  Diwali 2025 Shubh Muhurat: दिवाली पूजन के लिए ये रहेगा सर्वश्रेष्ठ मुहूर्त, जानें लक्ष्मी पूजन की संपूर्ण जानकारी

एक जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में हमारा मार्गदर्शन करते हैं। एक अच्छा शिक्षक अपने छात्रों में न केवल ज्ञान का बीज बोता है, बल्कि उन्हें जीवन के हर पहलू में सफल बनने के लिए तैयार करता है। इसलिए जीवन में शिक्षा और शिक्षक दोनों का ही महत्व कहीं अधिक है।

आज का यह दिन निश्चित रूप से विद्यार्थियों के जीवन का सबसे यादगार पल रहेगा क्योंकि आज उन्हें उनके परिश्रम का फल इन उपाधियां एवं पदकों के रूप में मिल रहा है। आज इस दीक्षांत समारोह में 08 शोधकर्ताओं को पीएचडी की उपाधि, 97 मेधावी विद्यार्थियों को स्वर्ण पदक एवं विभिन्न सकायों के विभागों के लगभग 1000 मेधावी छात्र-छात्राओं को स्नातक एवं स्नातकोत्तर की उपाधियां प्रदान की गई।

*‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान‘‘- श्री बंडारू दत्तात्रेय।*
*‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान‘‘- श्री बंडारू दत्तात्रेय।*

सभी उपाधि एवं पुरस्कार पाने वाले विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पुरस्कार प्राप्त करने वालों में छात्राओं की संख्या छात्रों के मुकाबले कहीं अधिक रही, जोकि बहुत ही प्रसंशनीय है।Third convocation ceremony in Indira Gandhi University

यह भी पढ़ें  Haryana News: ???????????? ?? ????? ?????, ?? ??? ???? ???? ???????? ?? ????????

उन्होंने आधुनिक तकनीक से पढ़ते हुए नए शोध कार्यों को करने के लिए सभी से आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रोजगार लेने की जगह रोजगार देने वाले बनो। उच्च शिक्षा पाकर, जीवन में सफल होकर अपने माता-पिता एवं गुरुओं का नाम रोशन करें। आप सभी शिक्षा के अपने-अपने रुचि के क्षेत्र में सफलता हासिल करें।

कार्यक्रम से पहले राज्यपाल महोदय को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए शिखर मंडल की शोभायात्रा के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय के कर कमलों द्वारा भगिनी निवेदिता महिला छात्रावास का उद्घाटन व दीक्षांत समारोह की स्मारिका का भी विमोचन किया गया।Third convocation ceremony in Indira Gandhi University

कुलपति प्रो. जे.पी. यादव और कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार द्वारा कुलाधिपति श्री बंडारू दत्तात्रेय को पीतल नगरी रेवाड़ी की प्रसिद्ध श्री राधा-कृष्ण प्रतिमा प्रतीक चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी। कुलपति प्रो. जे.पी. यादव ने मंच से विश्वविद्यालय के विकसित कार्यों की रिपोर्ट प्रेषित की।

यह भी पढ़ें  Sports News: पैरा लॉन बॉल्स गेम: रेवाड़ी से धमेंद्र चीन के लिए हुए रवाना

\

*‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान‘‘- श्री बंडारू दत्तात्रेय।*
*‘‘गुरू बिना ज्ञान नहीं, गुरू बिना सम्मान नहीं, गुरू ही हमें बनाते महान उनके बिना हमारा नहीं कोई मान‘‘- श्री बंडारू दत्तात्रेय।*

प्रो. जे.पी. यादव ने कहा कि विभिन्न शोध कार्यों में विश्वविद्यालय नई तकनीकों का उपयोग कर रहा है एवं उन्होंने बताया की नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत सभी संकायों के पाठ्यक्रमों को लागू कर दिया गया है।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. वी.पी. यादव अध्यक्ष हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी, महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय, रोहतक के कुलपति प्रोफेसर राजबीर सिंह, गुरुग्राम विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर दिनेश कुमार, वाईएमसीए विश्वविद्यालय फरीदाबाद के कुलपति प्रोफेसर एस.के. तोमर, श्री विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय पलवल के कुलपति प्रोफेसर राज नेहरू, डॉ. ममता यादव हरियाणा लोक सेवा आयोग की सदस्य, डॉ. एस.एस. यादव निदेशक मीरपुर कैंसर अस्पताल एवं रेवाड़ी के डीसी अभिषेक मीणा एवं गौरव राजपुरोहित पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे।

विभिन्न अकादमिक उपाधियां एवं स्वर्ण पदक प्रदान करने के पश्चात अधिष्ठाता शैक्षणिक मामले प्रो. मंजू परुथी ने सभी अतिथियों को धन्यवाद दिया।

Sunil Chauhan

मै पिछले दस साल से पत्रकारिता में कार्यरत हूं। जल्दी से जल्दी देश की की ताजा खबरे को आम जनता तक पहुंचाने के साथ समस्याओं को उजाकर करना है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now