Rewari News ट्यूबवेलो से केबल चोरी करता दबोचा चोर-Best24News

रेवाडी: गांव टींट एक दर्जन से अधिक किसानो के खेतो से केबल चोरी करते एक चोर को किसानो ने दबोच लिया। पहले चोर की धुनाई की तथा बाद मेे उसे पुलिस के हवाले कर दिया।

Rewari crime: मारपीट कर 38 सौ रूपए व ATM छीना-Best24news

ये था मामला: गांव टींट निवासी पृथ्वीराज ने कहा कि रविवार की सुबह करीब आठ बजे वह अपने ट्यूबवेल पर गए थे। इसी दौरान उन्हें ट्यूबवेल से एक युवक केबल काट कर भागता हुआ दिखाई दिया। पृथ्वीराज व उनके पड़ोसी युवक पवन ने भाग रहे युवक को काबू कर लिया। युवक के पास काटी गई केबल व आरी थी। सूचना के बाद खोल थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

Rewari News: आशा किरण में बच्चो का कराया योगाभ्यास-Best24news
पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम सुरजीत बताया। आरोपित ने बताया कि उसके दो साथी टींट की प्याऊ के पास चोरी की गई केबल जलाकर तार निकाल रहे हैं। पुलिस व ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो दोनों आरोपित वहां से फरार हो चुके थे। पुलिस ने मौके से जली हुई तारें बरामद की हैं।

Haryana Crime: यूपी से ‘हथियारो’ की होम ‘डिलीवरी’.. ऐसे चढे हत्थे-Best24News
इस किसानो की थी केबल चोरी: गांव टींट निवासी राकेश, पवन, वेदप्रकाश, सतबीर सिंह, पवन कुमार, धनपत, बिक्रम सिंह, रणबीर सिंह, विजय लक्ष्मी, हरिओम, महेंद्र सिंह, पोहप सिंह, राजपाल व रघुनाथ के ट्यूबवेल से केबल चोरी की है। पुलिस ने पृथ्वीराज की शिकायत पर पर चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।