हरियाणा: दशहरा पर पूरे देश में रावण, कुंभकर्ण व मेघनाथ के पुतले बनाकर बुराई पर अच्छाई की जीत का जश्न मनाया जाता है। आजकल बडे बडे पुतले बनाकर नाम कमाने की होड लगी हुई है।हरियाणा में जल्द ही जारी होगी नियमित कालोनियो की लिस्ट, लेकिन पूरी करनी होगी ये शर्ते
दशहरा पर हर साल की तरह इस बार भी पंचकूला में रावण (Ravan Ka Putla) तैयार हो रहा है।
इस बार पंचकूला के सेक्टर 5 के ग्राउंड में रावण तैयार किया जा रहा है। करीब 171 फीट ऊंचे रावण को बनाने का काम पिछले 3 महीने से चल रहा है।
जानिए कितना आएगा खर्चा: इस रावण को बनाने में 25 कारीगर लगे हुए है। बता दे इस रावण को बनाने में करीब 18 लाख रुपये का खर्च आएगा।
रिमोट से होगा दहन: पुतलों में अंदर इको- फ्रेंडली पटाखे लगाए जा रहे हैं जो आकर्षण का केंद्र हैं। इन पटाखों को तमिलनाडु से मंगाया गया हैं। इसके अलावा, यह रावण पूरी तरह से इको- फ्रेंडली है और इस रावण का दहन रिमोट के जरिए किया जाएगा।Haryana: पटेल की जयंती पर यूनिटी के लिए दोडेगा रेवाड़ी सहित पूरा देश
रेवाडी में 5 कारीगर ने दिन रात की मेहनत
श्री श्याम दिवाना मंडल के प्रधान नवनीत ने बताया कि हमारे शहर में रावण के पुतलों का दहन तो हर साल होता रहा है, लेकिन इस बार दशहरा पर्व में इस दिन को खास पल में तब्दील करने के लिए हमने 101 फुट ऊंचे रावण का पुतला तैयार कराया है। इनमें कुछ दिल्ली तो कुछ पानीपत के कारीगर हैं। इसे बनाने में करीब ढाई लाख रुपए का खर्चा आया है।Rewari: धारूहेड़ा में लगी आग, कडबी जली
अंबाला में टूटा पुतला: अंबाला में करीब 125 फीट का पुतला बनाया गया था। लेकिन क्रेन से पुतला उठवाते समय वह टूट गया। हालाकि पूतला टूटने का लेकर मेला कमेटी में निराशा बनी हुई है। लेकिन अब इतना समय भी नही है उसे दोबारा से तैयार किया जा सके।