युवक का वैन में अपहरण करने के तीन आरोपी गिरफ्तार
रेवाडी: हांसाका के निकट से वैन में एक युवक का अपहरण करने के मामले में सीआईए तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके अपहत किए युवक को बरामद कर लिया।
Rewari: मांगों को लेकर इनसो का प्रदर्शन, विद्यार्थियों और पुलिस में धक्का-मुक्की-Best24news
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान जिला गुरुग्राम के गांव सिधरावली निवासी विराट व प्रीतम व गांव भटसाना निवासी लोकेश के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपियों से वारदात में प्रयोग की गई वैन बरामद कर ली है। माजरा श्योराज निवासी विकास ने शिकायत दी थी कि वह फिदेड़ी मोड पर किसी काम से गया था।
87 साल में Haryana Ex CM ओपी चौटाला ने पास की 12वीं परीक्षा, अग्रेंजी में मिले 88 अंक
मोटरसाइकिल पर सवार व्यक्ति को एक मारुति वैन में सवार नौजवान लड़के जिन्होंने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था। मोटरसाइकिल सवार को जबरदस्ती अपनी वैन में डाल कर ले गये। जब मैंने छुड़ाने की कोशिश की तो वैन सवार व्यक्ति विपरीत साइड से धारूहेड़ा की तरफ भाग गये। पुलिस ने अपहरण करने वाले तीने युवको को दबोच लिया।
Rewari: DC रेवाडी अशोक कुमार गर्म का किया स्वागत-Best24News
यू किया अपहरण: पूछताछ में आरोपी लोकेश ने बताया कि उसने अपनी महिला मित्र के कहने पर गांव खटावली निवासी देवेंद्र को सबक सिखाने के लिए अपहरण किया था। उन्होंने पहले अपनी महिला मित्र के इंस्टाग्राम से मैसेज कर दीपक को पहले मीरपुर फिर फिदेड़ी मोड़ बुला लिया। उसके बाद उसे वेन में डालकर ले गए। पुलिस ने तीनो युवको को काबू कर लिया है।















