Kosli News: युवक ने दिया ईमानदारी का परिचय, बैंक को लौटाए 30 हजार रुपए

depak bahrampur 11zon

Haryana news, Best24News : जिला रेवाड़ी की कसबा कोसली तहसील के गांव बेरमपुर गांव के रहने वाले दीपक इंदौरा ने बुधवार को अपनी ईमानदारी का परिचय देते हुए बैंक को 30 हजार रुपए लौटाए है।Dharuhera News: कथा से पूर्व निकाली कलश यात्रा

दरसल दीपक इंदौरा पुत्र रोहताश इंदौरा उम्र करीब 27 साल बुधवार को कोसली में स्थित सैंट्रल बैंक से चेक द्वारा 80 हजार रुपए निकालने आया था, दीपक ने चेक में 80 हजार की राशि भरकर बैंक केशियर राजीव को दिया।

बैंक केशियर ने गलती से दीपक को 80 हजार की बजाय एक लाख दस हजार रुपए दे दिए। दीपक ने जब घर जाकर रुपए गिने तो 30 हजार रुपए ज्यादा मिले। दीपक ने बगैर देर किए बैंक का रुख किया और बैंक केशियर को 30 हजार रुपए वापस लौटाए।
Haryana crime: डहीना में रिश्वत लेता पटवारी हवासिंह काबू, एंटी करप्शन टीम ने की कार्रवाई
दीपक की इस ईमानदारी को लेकर पूरे बैंक कर्मियों ने दीपक का धन्यवाद किया साथ ही दीपक के उज्वल भविष्य की कामना की। दीपक की ईमानदारी को लेकर गांव मे चर्चा हो रही है।