बदलेगी रेवाड़ी शहर की तस्बीर, हाईवे नं 48 के कनेक्वीटी रोड को मिली मंजूरी, 91 करोड़ होगा खर्च

ROAD

रेवाड़ी: रेवाड़ी ​जिले के तस्बीर बदलने वाली है। 6 साल के लंबे इंतजार के बाद शहर के सेक्टर- 4 स्थित कर्नल रामसिंह चौक से दिल्ली- जयपुर हाईवे नंबर- 48 तक प्रस्तावित 120 मीटर सड़क पर स्वीकृति की मुहर लग गई है।पूर्व प्रधानमंत्री बाजपेयी की जयंती पर किया नमन

91 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस महत्वपूर्ण परियोजना के प्रभारी भी मुख्यमंत्री मनोहर लाल ही हैं इसलिए उनकी मंजूरी जरूरी थी। रेवाड़ी के इस प्रोजेक्ट को सीएम ने मंजूरी दे दी है. अब इसका बजट प्राधिकरण से स्वीकृत कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की ओर से इस कार्य को सिरे पर चढाने के लिए टेंडर प्रकिया शुरू कर दी है।

इस सड़क के लिए प्राधिकरण ने वर्ष 2012 में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की थी। इसके बाद वर्ष 2016 में प्रक्रिया पूरी करके 2017 में 147 एकड़ जमीन का अधिग्रहण किया गया था। प्राधिकरण की ओर से अधिग्रहण की गई जमीन का मुआवजा भी दिया जा चुका है। वीरों की भूमि व अहीरवाल का लंदन है हरियाणा का रेवाड़ी शहर, जानिए इसका गौरवशाली इतिहास !

2021 के मास्टर प्लान के अनुसार इस सड़क का निर्माण हो जाना चाहिए था लेकिन बाद में डीटीपी विभाग की तरफ से 2021 के मास्टर प्लान को 2031 में तब्दील करके इसका नए सिरे से ले-आउट तैयार किया था।

शहर के तमाम सेक्टर गढ़ी बोलनी-कोटकासिम रोड पर हैं और शेष सेक्टर भी इसी मार्ग पर प्रस्तावित हैं। ऐसे में शहर के नियोजित विकास और बाद में विकसित होने वाले अन्य सेक्टरों की कनेक्टिविटी के लिए मास्टर प्लान-2021 और 2031 में इसका प्रावधान किया गया है।

पहले भी भेजा चुका है एस्टीमेट: पिछले जून में प्राधिकरण ने इस सड़क के निर्माण के लिए 100 करोड़ रुपये का एस्टीमेट भेजा था। इससे संबंधित प्रक्रिया को पूरा करने के बाद इसके लिए सीएम की स्वीकृति जरूरी थी। मुख्यमंत्री ने इस महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट पर स्वीकृति दे दी है।रेवाड़ी नारनौल से गुजरने वाली 22 ट्रेनें रद्द, 14 के बदले रूट, स्टेशन पर छाया सन्नाटा

जाम से मिलेगी निजात: शहर को दिल्ली-जयपुर राजमार्ग से जोड़ने वाला यह 120 मीटर रोड गढ़ी बोलनी रोड का निकटतम सड़क होगी जिसकी दूरी महज साढ़े पांच किमी के लगभग होगी। गढ़ी बोलनी रोड फोरलेन है और उस पर कोटकासिम-भिवाड़ी की तरफ जाने वाले ट्रैफिक का भी दवाब काफी अधिक है। ऐसे में यह 120 मीटर रोड अब तक तैयार होने के बाद शहर की कनेक्टिविटी मजबूत होगी।

——-

शहर के सेक्टर-4 स्थित कर्नल रामसिंह चौक से दिल्ली-जयपुर हाईवे नंबर-48 तक प्रस्तावित 120 मीटर रोड के निर्माण को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। सड़क का निर्माण करीब 91 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा।-रोहित, जेई, एचएसवीपी