मौसमदिल्लीबिहार विधानसभा चुनाव 2025CET 2025राजस्थानमनोरंजनराशिफलबिजनेसऑटो मोबाइलरेवाड़ीआध्यात्मिकअन्य

Rewari: अदालत ने एअर इंडिया पर ठोका 20 हजार रुपये जुर्माना, जानिए क्या है गल्ती?

On: June 8, 2023 8:23 AM
Follow Us:

रेवाडी: बार बार पत्राचार के बावजूद यात्रा की टिकट रद कराने पर राशि वापस नहीं लोटाना एअर इंडिया का महंगा पड गया है. जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने मामले की सुनवाई करते हुए टिकट की राशि ब्याज सहित वापस लौटने के आदेश दिए है.Haryana News: कुरुक्षेत्र में किसानों पर लाठीचार्ज व मुकदमों के विरोध में रेवाड़ी में गरजे किसान

इनता ही इस लापरवाही के चलते एअर इंडिया पर बीस हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है। उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एक माह में यह राशि ब्याय सहित वापस देने के आदेश दिए है।

यह भी पढ़ें  Haryana News: रेवाड़ी को मिली 106 करोड़ रुपए की नायब सौगात
कोचीन के लिए करवाई थी टिकट बुक

रेवाडी के शक्ति नगर के निवासी अजय कुमार ने 24 मई 2024 के लिए कोचीन से दिल्ली तक एअर इंडिया एअरलाइंस में चार टिकट बुक कराई थी. टिकट के लिए अजय कुमार ने एअर इंडिया को 20 हजार 180 रुपयों का भुगतान किया था.

किसी धरेलु परिस्थिति के चलते अजय कुमार को यह यह यात्रा रद करनी पडी. अजय ने एयर इंडिया से संपर्क कर चारों टिकट रद करा दी थी और टिकट की जमा कराई राशि वापस लेने के लिए मेल किया.

 

REWARI COURT

आश्वान मिला, नही लोटाई राशि

टिकट रद होने के बारे में भी पुष्टि होने पर एअर इंडिया के अधिकारी ने टिकट की राशि वापस करने का आश्वासन भी दिया था। काफी दिनों तक जब टिकट की राशि वापस नहीं आई तो अजय ने फिर से कई बार आवेदन किया।

यह भी पढ़ें  हरियाणा के सीएम रोहतक में आज, जानिए क्या है कार्यक्रम
लेना पडा अदालत का सहारा

अजय कुमार ने अपने अधिवक्ता हरि सिंह टांकड़ी के जरिए जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग के समक्ष याचिका दायर की। आयोग के चेयरमैन संजय कुमार खंडूजा ने मामले की सुनवाई करते हुए एअर इंडिया से टिकट की पूरी राशि नौ प्रतिशत ब्याज के वापस देने व क्षतिपूर्ति राशि व 11 हजार रुपये अदालत खर्च देने के आदेश भी दिए है.Haryana news: अब साईकिल से नहीं बस से स्कूल जाएंगी छात्राए, सीएम ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें  Rewari News: खरखड़ा-भटसाना सड़क की हालत बदहाल, दो साल में ही जर्जर
एक माह मे लोटानी होगी राशि

अदालत ने आदेश दिया कि एअर इंडिया को यह राशि तीस दिन यानि एक महा के अंदर वापस करनी होगी। एक माह राशि वापस नहीं लौटने पर 12 प्रतिशत ब्याज का भुगतान करना होगा। यदि आदेशों का पालन नही होता है तो तीन साल तक की कैद व एक लाख रुपये जुर्माना किया जा सकता है.

P Chauhan

हमारा मकसद देश की ताजा खबरों को जनता तक पहुंचाना है। मै पिछले 5 साल में पत्रकारिता में कार्यरत हूं। मेरे द्वारा राजनीति, क्राइम व मंनोरजन की खबरे अपडेट की जाती है।

Join WhatsApp

Join Now

google-newsGoogle News

Follow Now