Haryana news: अब साईकिल से नहीं बस से स्कूल जाएंगी छात्राए, सीएम ने किया ऐलान

CM HARYANA 1

हरियाणा: शिक्षा को बढावा देने के लिए हरियाणा सरकार हर संभव सहायता कर रही है। पहले गांव से दूर स्कूलो मे पढने वाले बच्चो को साईकिल दी जाती थी। इस बार तो मनोहर खटटर ने सारा ही रिकोर्ड तोड दिया है। अब साइकिल नहीं बच्चो को आने जाने के लिए बस सेवा दी जाएगी।Haryana News: घाटे से उबारने के लिए चीनी मिलो मे बनाए जाएंगे नए उत्पाद, 150 युवाओ को मिलेगा रोजगार: डा बनवारी लाल

 

सीएम ने मांगी रिपोर्ट

मनोहर लाल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश में 1 किलोमीटर से अधिक दूरी पर स्थित स्कूलों में विद्यार्थियों को आने- जाने में किसी प्रकार की न कोई कठिनाई न आए। इस सभी स्कूलो की रिपोर्ट मांगी गई है ताकि इस बच्चो का बस सुविधा उपलब्ध करवाई जा सके।

दोनो प्रावधान होगे लागू

इस कार्य की समुचित मॉनिटरिंग के लिए स्कूल के एक शिक्षक को नोडल अधिकारी बनाया जाए। यदि वहां पर बस सेवा संभव नहीं है तो छात्रों को किराया दिया जाने के संबंध में भी एक प्लान तैयार किया जाए। किसी भी हालत में छात्राए स्कूल जाने से ​वंचित नही रहनी चाहिए।Rewari: अग्रवाल वैश्य विवाह समिति की बैठक आयोजित, इन विषयो पर हुई चर्चा

ये रहे मौजूद

बैठक में सांसद रमेश चंद्र कौशिक, राज्यसभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) डी.पी. वत्स, विधायक डॉ अभय, निर्मल रानी और मामन खान भी मौजूद रहे। बैठक के दौरान केंद्र और राज्य सरकारों की विभिन्न योजनाओं की विस्तार से समीक्षा की गई।

About PK Chauhan

मीडिया लाइन में पिछले 5 साल से लगातार काम कर रहा हूँ। वर्तमान में best24news.com डिजिटल बेवसाइट पॉलिटिक्स, मौसम, अपराध की न्यूज अपडेट करता हूं।

View all posts by PK Chauhan