यूनिप्राडेक्ट कंपनी Bawal से निकाले हुए 18 कर्मचारी अनिश्चित काल धरने पर बैठे
धारूहेड़ा: दिल्ली जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्राडेक्ट (Uniproduct ) कंपनी से निकाले गए 18 कर्मचारी डयूटी पर लेने की मांग को लेकर जडथल बस स्टैंड पर 22 जनवरी से अनिश्चित काल धरने (Strike for Job) पर बैठ गए है। बुधवार को तीन कर्मचारियों की हालत बिगड गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची टीम ने उनका उपचार किया।
मिक्सर प्लांट पर CM Flying Rewari की रेड, जानिए फिर क्या हुआ ?
बता दे कि दिल्ली-जयपुर हाईवे स्थित यूनिप्रोडक्ट कंपनी से (Delhi Jaipur Highway) करीब 85 दिन पहले 19 कर्मचारियों को निकाल दिया गया था। निकाले गए कर्मचारियों का नेतृत्व कर रहे राजेश शर्मा ने बताया कि निकाले गए कर्मचारियों में कुछ 25 से 30 साल से नौकरी कर रहे है। एक कर्मचारी को कुछ दिन पहले डयूटी पर ले लिया तथा 18 कर्मचारी हडताल पर है।
हरियाणा पुलिस भर्ती नियमों को लेकर किया बदलाव, सीएम ने दिखाई हरी झंडी, जानिए अब कैसे होगी भर्ती
मैनेजमेंट से बात की तो बताया गया कि इनके पास 10वीं पास का सर्टिफिकेट नहीं है, जबकि ये नियम पहले नहीं था। तीस साल पहले वे कंपनी की ओर से कम योग्यता के चलते ही भर्ती किए थे। पिछले 72 घंटे से हडताल पर बैठे तीन कर्मचारियो की बुधवार को हालत खराब हो गई।
Rewari: दो ट्रेनों को PM मोदी दिखाएंगें हरी झंडी, बुलंदशहर में 25 जनवरी को होगा वर्चुअल कार्यक्रम
सूचना पाकर मौके पर एंबूलेस पहुची तथा उनका उपचार किया। कर्मचाारियों का आरोप है अगर किसी कर्मचारी के साथ कुछ होता है इसके लिए प्रबंधन जिम्मेदार होगा।